UP: राजधानी समेत सूबे के अधिकतर जिलों में 18 घंटे से हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, योगी का दौरा रद्द, देखें तस्वीरें

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। बुधवार की देर रात करीब 12 बजे से उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ समेत अधिकांश जिलों में हो रही लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 18 घंटों से अधिक लगातार बारिश होने की वजह से तमाम पेड़ मुख्य मार्गों पर गिर गए हैं, जर्रजर मकान भी धराशायी हो गए हैं, बिजली के खम्भे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खेतों में पानी भरने के कारण धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है तो वहीं घरों और तमाम कार्यालयों में भी पानी घुसने की वजह से लोग परेशान हैं। हवाई यात्राएं बाधित हो गई हैं, इसी वजह से प्लेन का रूट भी बदल दिया गया है।

भारी बारिश से मार्गों पर गिरे पेड़

तमाम मुख्य मार्गों पर जलभराव होने के कारण छोटी गाड़ियों समेत बड़ी गाड़ियां तक डूब गई हैं। उधर मौसम लगातार बिगड़ने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाराबंकी दौरा भी रद्दा करना पड़ा  है।  

तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से पारा करीब सात डिग्री नीचे लुढ़क गया है। लखनऊ समेत आस-पास के सभी जिलों में बादल छाने की वजह से और हो रही मूसलाधार बारिश के चलते प्रदेश भर में यलो ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कुछ हिस्सों में 60 से 90 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं के चलते लोगों को बाहर न निकलने की चेतावनी जारी कर दी गई है। तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की सम्भावनाओं को देखते हुए किसानों को भी खेतों में जाने से मना कर दिया गया है।

लखनऊ के साथ ही कानपुर, उन्नाव, सीतापुर, बाराबंकी, गोरखपुर, वाराणसी सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। इस वजह से इंटरनेट सेवा भी बाधित हो रही है। 

धान की फसल

जिलाधिकारी ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को चेतावनी दी है कि अगर बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।

कोशिश करें की घर से बाहर न निकलें। इसी तरह अन्य प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों ने भी एहतियातन लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है।   

अन्य खबरें-

 1- श्रमायुक्त कार्यालय में हो रहा लोगों के जीवन से खिलवाड़, नहीं स्थापित की गई कोविड हेल्प डेस्क, श्रमायुक्त राज शेखर ने लगाई कड़ी फटकार, देखें वीडियो