UP News: सर्वे के बाद अब यूपी के मदरसों की SIT करेगी जांच, जानेगी पूरा सच, योगी सरकार ने दिया बड़ा आदेश, विदेशी फंडिंग से लेकर गलत काम में लिप्त होने की मिली हैं शिकायतें
Madrassas of UP: उत्तर प्रदेश में संचालित मदरसों का जहां पिछले दिनों सर्वे कराया गया था तो वहीं अब योगी सरकार ने इसकी नए सिरे से एसआईटी से जांच कराने की ठान ली है. बताया जा रहा है कि मदरसों को लेकर विदेशी फंडिंग मिलने और गलत काम को लेकर तमाम शिकायतें मिली हैं. इसी के बाद अब योगी सरकार ने SIT टीम का गठन कर दिया है, जोकि मदरसों की पूरी सच्चाई का पता लगाएगी और फंडिंग कहां से मिल रही है और उसका क्या इस्तेमाल हो रहा है, इसकी भी जानकारी करेगी.
बता दे कि सर्वे के दौरान पाया गया कि प्रदेश में 16513 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं तो वहीं 8,500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे भी संचालित हैं, जिनको लेकर तमाम आरोप लगे हैं. योगी सरकार ने एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में एसआईटी टीम का गठन किया है, जिसमें एसपी साइबर क्राइम डॉक्टर त्रिवेणी सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के डायरेक्टर को भी शामिल किया गया है. मालूम हो कि मदरसों के सर्वे में सबसे अधिक बिना मान्यता के मदरसे नेपाल सीमा से सटे पाए गए थे. बताया जा रहा है कि एसआईटी टीम की इन मदरसों पर खास नजर है. क्योंकि इन मदरसों को लेकर तमाम शिकायतें प्राप्त हुई हैं. ये मदरसे संवेदनशील इलाकों में स्थित हैं. मालूम हो कि सर्वे के दौरान नेपाल सीमा से सटे मदरसों के बारे में बड़ी संख्या में लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसी के बाद से योगी सरकार की नजर में इन मदरसों की गहनता से जांच कराए जाने को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया है, जो कि मदरसों की पूरी छानबीन करेगी. (सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया)