UP News: “अगर हमने ऐसा नहीं किया तो हम सब मारे जाएंगे…” कानपुर में मंदिर व भाजपा नेता को बम से उड़ाने की मिली धमकी, Video वायरल

January 28, 2024 by No Comments

Share News

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के मेस्टन रोड स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसी के साथ ही मंदिर के ट्रस्टी और भाजपा नेता रोहित साहू को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस सम्बध में मंदिर में पोस्टर चिपकाए गए हैं. तो वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई है. इस सम्बंध में कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं पुलिस ने मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है.

मंदिर में चिपकाए गए पोस्टर में लिखा है “राम जानकी मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा. बीजेपी नेता रोहित साहू को भी जान से मार दिया जाएगा. अगर हमने ऐसा नहीं किया तो हम सब मारे जाएंगे.” बता दें कि रोहित साहू मंदिर के ट्रस्टी भी हैं. इस मामले के सम्बंध में रोहित साहू ने कहा है कि, मुझे सुबह ही इन धमकी भरे पत्रों के बारे में जानकारी मिली थी. जब मैं मंदिर में पहुंचा तो धमकी भरे पर्चे देखकर डर गया. किसी भी संभावित स्थिति से बचने के लिए मैने दरवाजे बंद कर दिए और पुलिस बैरिकेड्स लगा दिए और फिर तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. वहीं पुलिस ने कहा कि, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है. सरकार को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. पुलिस ने इस सम्बंध में कहा है कि, इस धमकी भरे पत्र में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. इसमें कुछ आपत्तिजनक बाते भी लिखी हैं. मामले की जांच की जा रही है.