UP:योगी ने अक्षय के साथ देखी फिल्म “सम्राट पृथ्वीराज” और उत्तर प्रदेश में हो गई टैक्स फ्री, लोगों ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बॉयकॉट करने की अपील की, जानें क्या है वजह, देखें वीडियो
लखनऊ। अक्षय कुमार की नई रिलीज सम्राट पृथ्वीराज को उत्तर प्रदेश (UP) में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा उस वक्त की जब अक्षय अपनी टीम के साथ उत्तर प्रदेश पहुंचे थे और योगी आदित्यनाथ के साथ बैठकर उन्होंने अपनी ही फिल्म देखी थी। बता दें कि फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज हो रही है।
गुरुवार को लखनऊ में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखी और फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्म देखने लायक है। यह हमारे इतिहार के बारे में विस्तार से बताती है और एक पारिवारिक फिल्म है। जनता को इसे परिवार के साथ मिलकर देखना चाहिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार को ODOP उत्पाद भी भेंट किए। इस मौके पर फिल्म की हिराइन मानुषी छिल्लर भी मौजूद रहीं।
तो वहीं सोशल मीडिया पर #boycottbollywood ट्रेंड कर रहा है। अक्षय की इस फिल्म को लोग बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में अक्षय ने एक पान-मसाला गुटखा का विज्ञापन किया था, इसी के बाद से लोग अक्षय के विरोध में उतर आए हैं और उनकी इस फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं। इसी के साथ शाहरुख, सलमान सहित करीब दर्जन भर फिल्मी सितारों को बॉयकॉट करने की अपील की जा रही है। इसी के साथ अपनी पूर्व की फिल्मों में देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने वाले आमिर खान की आने वाली फिल्म को भी बॉयकॉट करने की अपील की जा रही है। लोग यह भी कह रहे हैं कि ये फिल्म अभिनेता-अभिनेत्रियां अपने लिए जीते हैं और जो कुछ करते हैं, अपने लिए करते हैं, देश के लिए कुछ नहीं करते।