UPSC:पहली बार हिंदी बनी बाधा, दूसरी बार में अंग्रेजी ने श्रुति शर्मा को कराया टॉप, देखें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को क्या दिया संदेश
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)-2021 की परीक्षा में उत्तर प्रदेश की श्रुति शर्मा के पूरे भारत में टॉप करने पर न मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी है तो वहीं शर्मा के घर पर उत्सव सा माहौल दिखाई दे रहा है। उनके परिवार और माता के साथ की फोटो व वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। तो वहीं श्रुति कहती हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह टॉप करेंगी। बस इतना मालूम था कि परीक्षा पास कर लेंगी।
DELHI: अरविंद केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार
UIDAI:आधार कार्ड को लेकर सरकार ने जारी की नई सलाह, ताकि न हो दुरुपयोग, देखें पूरी जानकारी
KANPUR: कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी ने महिला सिपाही के साथ की अश्लील हरकत, वीडियो हुआ वायरल
उधर श्रुति की मां रचना शर्मा कहती हैं कि वह बेटी की इस सफलता के लिए भगवान का शुक्रिया करती हैं। उनको पूरा भरोसा था कि उनकी बेटी यह परीक्षा पास कर लेगी। मां ने कहा कि उनकी बेटी ने कभी न भूलने वाला पल दिया है। बता दें कि इस बार देश की सबसे सर्वोच्च परीक्षा के टॉप थ्री में बेटियों ने ही जगह बनाई है। बल्कि चौथे स्थान पर भी बेटी ही आई है और पांचवे स्थान पर उत्कर्ष द्विवेदी रहे हैं। अंकिता अग्रवाल दूसरे, गामिनी सिंगला तीसरे और ऐश्वर्य वर्मा चौथे स्थान पर हैं।
बेटियों की सफलता पर देखें क्या कहा श्रुति ने
इस बड़ी परीक्षा में बेटियों के बाजी मारने पर श्रुति ने कहा कि लड़कियां अक्सर इसलिए पीछे रह जाती हैं, क्योंकि उनको वो वातावरण नहीं मिल पाता, जिससे वो आगे बढ़ सकें। जिनको उनके परिवार, माता-पिता सपोर्ट करने लगते हैं, वह सफलता हासिल कर लेती हैं। आजकर माता-पिता और परिवार ऐसा ही करने लगे हैं, इसीलिए बेटियां आगे बढ़ पा रही हैं, लेकिन अभी गांवों में स्थिति ठीक नहीं है। यहां सुधार की जरूरत है।
दूसरी बार में मिली है श्रुति को सफलता
श्रुति ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि यह सफलता उन्होंने दूसरी बार में हासिल की है। पहली बार जब उन्होंने फार्म भरा था तो फार्म गलत भर गया था, इस वजह से उन्हें हिंदी में पेपर देना पड़ा था, जिसके कारण वह एक नम्बर के पीछे रह गई थीं। इस बार उन्होंने अंग्रेजी में पेपर लिखा था और सफल रहीं।
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को दिया संदेश
श्रुति ने कहा कि अगर आपके मन में देश सेवा की भावना है और आपका मन है कि आपको इसी क्षेत्र में आना है, तभी यूपीएससी की तैयारी करें। किसी तरह के दबाव में आकर इसकी तैयारी न करें। क्योंकि जब तक आपका मन किसी कार्य के लिए तैयार नहीं होता, तब तक आप पूरे मन से प्रयास नहीं कर सकते हैं।
ALSO READ-