धार्मिक कार्यक्रम में बड़ा हादसा, 7 श्रद्धालुओं की मौत; सपा ने योगी सरकार पर बोला हमला, लगाए ये आरोप…Video
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें करीब 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है तो वहीं 39 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. कहा जा रहा है कि कुछ गम्भीर हालत में हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
दरअसल बड़ौत में जैन समुदाय के भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान लकड़ी से बना अस्थायी मंच भरभरा कर ढह जिससे ये बड़ा हादसा हुआ है. इस घटना से बाद से ही यूपी में सियासत तेज हो गई है. सपा ने योगी सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और अनदेखी की वजह से लोगों की जान जा रही है.
जनपद बागपत में दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 28, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ौत के गांधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में 5 फीट ऊंचे अस्थायी मंच का निर्माण कराया गया था और यहां पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंच की लकड़ी की सीढ़ियां भीड़ का भार सहन नहीं कर सकीं और टूट गईं। इसी वजह से कई श्रद्धालु नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
बागपत के बड़ौत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर बड़ा हादसा हो गया।
80 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं। मंच ढहने से भगदड़ मच गई#bagpat pic.twitter.com/6ySWqjXnC1
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) January 28, 2025
फिलहाल घटना की पुष्टि जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने की है और कहा है कि घायलों में से 20 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि शेष का इलाज जारी है। कार्यक्रम के आयोजकों ने पूर्व में अनुमति ली थी।
श्रद्धालुओं में गुस्सा
हादसे के बाद घायल श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. इस दौरान घायलों ने चिकित्सा सुविधाओं की कमी और आपदा प्रबंधन में खामियों पर नाराजगी जाहिर की और सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए। कई घायलों को एंबुलेंस के अभाव में ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया।
समाजवादी पार्टी ने कही ये बात
इस हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने योगी सरकार पर कड़ा जुबानी हमला किया है और अपने मीडिया प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, “सरकारी लापरवाही और भीड़ नियंत्रण की कमी के कारण यह हादसा हुआ। योगी सरकार केवल धर्म के नाम पर दिखावा करती है। जनता को सुरक्षा और सुविधा नहीं मिलती।” इसी पोस्ट में आगे कहा गया है, “मुख्यमंत्री योगी को यह सब क्यों नहीं दिखता? भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार और अनदेखी से लोगों की जान जा रही है।”
राहत और बचाव कार्य जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लेते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों की चिकित्सा व्यवस्था की निगरानी की। अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने कहा कि मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। कार्यक्रम के आयोजकों ने पूर्व में अनुमति ली थी। तो दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है और हादसे की जांच की जा रही है.