Bareilly News: नाग की हत्या का बदला नागिन ने लिया घंटे भर में… ऐसा डसा कि घर भी नहीं पहुंच सका युवक; तड़प-तड़प कर मौत; गांव सन्नाटे में
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक ने नाग की हत्या कर दी लेकिन एक घंटे के अंदर ही नागिन ने इसका बदला भी ले लिया और युवक की मौत हो गई. इस बात की जानकारी होते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि एक युवक ने खेत में काम करने गया था और वहीं पर नाग के निकलने के बाद उसे मार डाला. हालांकि इस तरह की कहानी अक्सर फिल्मों में देखने को मिलती थी लेकिन हकीकत में जब ये स्टोरी सामने आई तो लोगों के चेहरे डर से सफेद हो गए.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को खेत में पुआल इकट्ठा करने के लिए क्यारा निवासी 32 साल का युवक गोविंद कश्यप गया था. वह गांव निवासी अतुल सिंह के खेतो में धान की कटाई के बाद पुआल काटने गया था. इसी दौरान खेत में नाग निकला तो उसने नाग को मार दिया और फिर खाना खाने के लिए घर चला गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोविंद खेतों में मजदूरी करता था. मंगलवार सुबह भी वह खेत में पुआल काट रहा था, इसी दौरान वहां एक सांप निकला. जिसे गोविंद ने लाठी से उसका फन कूचकर मार डाला. उसके बाद गोविन्द सांप को वहीं छोड़कर खाना खाने चला गया. एक घंटे बाद जब वह फिर उसी जगह पहुंचा तो नागिन ने उसे हाथ में काट डस लिया और फिर तेजी से खेत की ओर भाग गई.
सांप के डसने के बाद गोविंद घर की तरफ भागा, लेकिन रास्ते में ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. ये घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों के अंदर डर समा गया है. लोगों का कहना है कि नाग का बदला लेने के लिए नागिन आई थी और घंटे भर में ही युवक को डस कर नाग की मौत का बदला भी ले लिया.
नाग के शव के पास ही बैठी थी नागिन
गांव के पूर्व प्रधान सर्वेश्वर पाल सिंह ने मीडिया को बताया कि गोविन्द ने जिस सांप को मारा था वह नाग था और बाद में नागिन ने उसकी मौत का बदला लिया. गोविंद को तुरंत इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास भेजा गया था लेकिन जहर इतना तेज था कि वह घर आने से पहले ही मर चुका था.
ये भी पढें-Diwali Totaka: दीवाली की रात करें ये आसान टोटका, पूरे साल घर में बरसेगी बरकत
Diwali Wishes: जगमगा रही अमावस की रात…अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश और दीवाली बना लें खास