UP News: इन 25 जिलों के परिषदीय स्कूलों के बच्चों को दिया जाएगा ये लाभ…महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने BSA को दिए निर्देश
UP Basic Shiksha: उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के हित के लिए योगी सरकार लगातार बड़े फैसले कर रही है. इसी क्रम में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सीखाया जाएगा. इसके लिए इंग्लिश स्पीकिंग से जुड़े 10 से 15 मिनट के वीडियो शिक्षकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि बच्चों की अच्छी तरह से तैयारी कराई जा सके.
बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी डायट प्राचार्य और बीएसए से इस सम्बंध में कहा है कि वह कक्षा-शिक्षण का बेहतर कंटेंट प्रयोग कर, बेहतर उच्चारण व मौखिक संप्रेषण को प्रोत्साहित करें। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इसको लेकर एक बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि इसके लिए आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान के विशेषज्ञों की ओर से दस-पंद्रह मिनट के वीडियो तैयार किए गए हैं। खास बात ये है कि इन वीडियो को स्कूली बच्चों ने ही बनाया है। उन्होंने कहा है कि इन वीडियो से नियमित अभ्यास के लिए बच्चों को प्रेरित करें और अभिभावकों को भी इसकी जानकारी दें ताकि वह बच्चों से घर में भी अभ्यास कराएं। इन सभी वीडियोज को यूट्यूब पर भी अपलोड किया जाएगा। ताकि बच्चों को ये आसानी से मिल सके.
763116 बच्चे होंगे लाभान्वित
पहले चरण में यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही अयोध्या, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, गोरखपुर, देवरिया, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, जौनपुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, मुजफ्फनगर समेत 25 जिलों के 14452 विद्यालयों का चयन किया गया है। इस योजना से पहले चरण में इन विद्यालयों में पढ़ रहे 763116 छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।
चिह्नित जिलों के स्कूलों में दी जाएगी ये सुविधाएं
इसी के साथ ही चिह्नित जिलों में 14452 स्कूलों में फर्नीचर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। 8961 विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का भी निर्माण होगा। इसके लिए विभाग ने बजट स्वीकृत कर दिया है। ताकि बच्चों को बेहतर वातावरण में शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके.
मालूम हो कि तमाम परिषदीय विद्यालय ऐसे हैं जिनमें अभी भी कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को टाट-पट्टी पर बैठाकर ही पढ़ाया जा रहा है. हालांकि कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां पर एनजीओ की मदद से बच्चों को बेंच-कुर्सी मुहैया कराई गई है. तो वहीं अब बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की तैयारी शुरू कर दी है. पहले चरण में कक्षा तीन, चार व पांच के छात्रों के लिए डेस्क-बेंच खरीदे जाएंगे।
बीएसए को दिए गए ये निर्देश
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने चयनित जिलों के संबंधित बीएसए को निर्देश दिया है कि खरीद के लिए जेम पोर्टल से निविदा प्रक्रिया पूरी की जाए। बीएसए से कहा गया है कि वे सीडीओ से समन्वय कर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। बिना बाउंड्री वाले सभी जिलों के 8961 विद्यालयों में बाउंड्रीवाल निर्माण भी मनरेगा कनवर्जेंस के तहत कराने के निर्देश दिए गए हैं। (फीचर फोटो-सोशल मीडिया से ली गई है)
ये भी पढ़ें-समुद्र किनारे योगा कर रही थी 24 साल की अभिनेत्री…अचानक आई तेज लहर बहा ले गई, मौत-Video