समुद्र किनारे योगा कर रही थी 24 साल की अभिनेत्री…अचानक आई तेज लहर बहा ले गई, मौत-Video
Kamilla Belyatskaya: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती समुद्र के किनारे टीले पर योगा करती हुई दिखाई दे रही है कि तभी अचानक एक तेज लहर आती है और उसे अपने साथ बहा ले जाती है. युवती की पहचान रूसी अदाकारा कामिला बेल्यात्सकाया के तौर पर हुई है. अभिनेत्री की इस घटना में मौत हो गई है. वह इन दिनों थाईलैंड की यात्रा पर थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 साल की अभिनेत्री को ये जगह बेहद पसंद थी. यही वजह है कि वह यहां पर शांति से बैठकर योगा करती थीं. कामिला थाईलैंड के Koh Samui आइलैंड पर योगा कर रही थीं। वह अक्सर यहां आती थीं। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जहां पर वह शांति की खोज के लिए आती हैं वहीं पर उनकी जान चली जाएगी।
NEW: Actress gets swept out to sea in Thailand while doing yoga on a rock, just days before she was supposed to get married.
24-year-old Kamilla Belyatskaya of Russia d*ed after a wave swept her into the ocean.
Her fiancé says he found out that his partner of five years was… pic.twitter.com/FgvpwqF7BO
— Collin Rugg (@CollinRugg) December 2, 2024
वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड घूमने पहुंचीं थीं. इस घटना की जानकारी तुरंत वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची आपातकालीन टीमें उन्हें बचाने के लिए गईं लेकिन कामिला का शव कई किलोमीटर दूर उनको मिला है. फिलहाल इस घटना की जानकारी उनके बॉयफ्रेंड और दोस्तों को दी जा चुकी है.
Hình ảnh cuối của nữ du khách tập yoga trên mỏm đá trước khi bị sóng cuốn
Một nữ du khách Nga 24 tuổi đã bị sóng cuốn xuống biển khi tập yoga trên mỏm đá tại điểm ngắm cảnh Lad Koh, đảo Koh Samui, Thái Lan vào ngày 29-11. pic.twitter.com/7VYbwevCzM
— South of Vietnam (@vincent31473580) December 1, 2024