समुद्र किनारे योगा कर रही थी 24 साल की अभिनेत्री…अचानक आई तेज लहर बहा ले गई, मौत-Video

December 4, 2024 by No Comments

Share News

Kamilla Belyatskaya: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती समुद्र के किनारे टीले पर योगा करती हुई दिखाई दे रही है कि तभी अचानक एक तेज लहर आती है और उसे अपने साथ बहा ले जाती है. युवती की पहचान रूसी अदाकारा कामिला बेल्यात्सकाया के तौर पर हुई है. अभिनेत्री की इस घटना में मौत हो गई है. वह इन दिनों थाईलैंड की यात्रा पर थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 साल की अभिनेत्री को ये जगह बेहद पसंद थी. यही वजह है कि वह यहां पर शांति से बैठकर योगा करती थीं. कामिला थाईलैंड के Koh Samui आइलैंड पर योगा कर रही थीं। वह अक्सर यहां आती थीं। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जहां पर वह शांति की खोज के लिए आती हैं वहीं पर उनकी जान चली जाएगी।

वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड घूमने पहुंचीं थीं. इस घटना की जानकारी तुरंत वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची आपातकालीन टीमें उन्हें बचाने के लिए गईं लेकिन कामिला का शव कई किलोमीटर दूर उनको मिला है. फिलहाल इस घटना की जानकारी उनके बॉयफ्रेंड और दोस्तों को दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-Meerut: शादी का झांसा देकर प्रेमी ने दोस्तों के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म…दो बार कराया गर्भपात; अब महिला पहुंची थाने-Video