Kanpur: पाक कला प्रतियोगिता में इस परिषदीय स्कूल की रसोइया रही अव्वल, जीते इतने रूपये

March 27, 2025 by No Comments

Share News

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील (MDM) पकाने वाली रसोइयों को प्रोत्साहित करने के लिए दसों ब्लाकों में रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक शिक्षा कार्यालय गोविंद नगर में किया गया और बेहतर प्रदर्शन करने वाली रसोइयां को नगद धनराशि से सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली रसोइयों के चहरे खिले दिखाई दे रहे थे.

जनपद स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोषाधिकारी जयश्री सिंह ने माँ के चरणों मे दीप प्रज्वलित करके किया। लेखाधिकारी शिशिर जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर के दस ब्लाकों से 30 में से 25 रसोईयों ने प्रतिभाग किया रसोईयों ने तीन रांउड में भोजन को बनाने एवं परोसने का हुनर दिखाया जिसके लिए 55 अंक निर्धारित किये गए।

उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौली बिल्हौर की सीता देवी प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय फत्तेपुरवा की सविता द्वितीय,उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरा प्रथम की कुसुम को तृतीय विजेता निर्णायक मंडल ने मानक के अनुसार रसोईयों को घोषित किया।

प्रतियोगिता में विजेता रसोईयों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह ने प्रथम को 3500 रु,द्वितीय को2500रु व तृतीय को 1500रु की धनराशि तथा शेष रसोईयों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 300रु के साथ प्रमाण पत्र भी दिया।

इस अवसर पर जिला समन्वयक सौरभ पांडेय, प्रवीण पांडेय,आभा गंगवार,साहब सरताज, सुखेन्द्र यादव,नरेंद्र कुमार,परवेज आलम,अलका गुप्ता अभिषेक,स्वतंत्र शर्मा,विमल आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-Numerology Tips: अपनी जन्मतिथि के मुताबिक पर्स में रखें ये चीजें…होगा लाभ ही लाभ