Numerology Tips: अपनी जन्मतिथि के मुताबिक पर्स में रखें ये चीजें…होगा लाभ ही लाभ
Numerology Tips: सनातन धर्म में अंक ज्योतिष से लेकर वास्तु तक को महत्वपूर्ण माना गया है. कभी-कभी इसके मुताबिक कार्य करने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और यही सकारात्मक ऊर्जा हमें बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है. यही वजह है कि अधिकांश लोग अपने मूलांक के मुताबिक भी कार्य करते हैं और जीवन में उनको बेहतर रिजल्ट मिलते हैं यानी ऐसे लोगों के जीवन में धन, सौभाग्य और सुख की कमी नहीं रहती है.
ज्योतिष आचार्यों ने मूलांक के हिसाब से कुछ आसान से कार्य करने की सलाह दी है जिसे मानकर लोग अपने जीवन में काफी-कुछ सुधार कर सकते हैं. यहां मूलांक के हिसाब से अगर नीचे दी गई चीजों को अपने पर्स में रखते हैं तो आपको अपने जीवन में बेहतर रिजल्ट देखने को मिल सकता है.
मूलांक 1
आचार्य सुशील कृष्ण शास्त्री के मुताबिक, अगर आपका जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख में हुआ है, तो इसका मतलब है कि आप मूलांक 1 के जातक हैं और ऐसे लोग अगर अपने पर्स में तांबे का सिक्का रखते हैं तो यह सिक्का सम्मान, सफलता और समृद्धि को बढ़ाने में सहयोग करता है और धन को स्थिर रखने में मदद कर सकता है।
मूलांक 2
अगर आपका जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 है. ऐसे लोगों को पर्स में चांदी का सिक्का रखना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक स्थिरता बनी रहती है और बिना कारण के खर्च कम होते हैं।
मूलांक 3
अगर आपका जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को किसी भी महीने में हुआ तो आपका मूलांक 3 है. ऐसे लोगों को अपने पर्स में केसर रखना चाहिए। केसर गुरु ग्रह से जुड़ा होता है, जो धन और ज्ञान को बढ़ाता है। मान्यता है कि इसे पीले कागज में लपेटकर रखने से धन में बढ़ोतरी होती है और घर में बरकत में होती है।
मूलांक 4
अगर आपका जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है तो मूलांक 4 है. ऐसे लोगों को पर्स में जौ रखना चाहिए। जौ राहु ग्रह की नकारात्मकता को दूर करता है और अप्रत्याशित खर्चों से बचाता है। इसे हरे कपड़े में लपेटकर रखने से आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है.
मूलांक 5
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 है. ऐसे जातकों को अपने पर्स में तुलसी के पत्ते रखने चाहिए। ज्योतिष के मुताबिक तुलसी बुध ग्रह से जुड़ी होती है, जो आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ बुद्धि को तेज करती है। पत्तों को समय-समय पर बदलते रहें ताकि उनकी सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे।
मूलांक 6
अगर आपका जन्म 6, 15, 24 तारीख को हुआ है तो आप मूलांक 6 वाले जातको हैं. ऐसे लोगों को अपने पर्स में सूखे गुलाब के फूल रखने चाहिए। माना जाता है कि गुलाब के फूल से धन की प्राप्ति और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।
मूलांक 7
जिनका जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 7 है. ज्योतिष के मुताबिक, उनको अपने पर्स में अपने प्रिय व्यक्ति की फोटो रखनी चाहिए। इससे पर्स में सकारात्मक ऊर्जा आतीर है और धन संबंधी समस्याओं से बचत होती है।
मूलांक 8
8,17,26 तारीख को अगर आपका जन्म हुआ है तो आपका मूलांक 8 है. ऐसे जातकों को अपने पर्स में सिक्का रखना चाहिए। यह सिक्का शनि ग्रह को मजबूत करता है, जिससे करियर और धन में बढ़ोतरी हो सकती है.
मूलांक 9
9,18,27 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक 9 होता है. ऐसे लोगों को पर्स में लाल रंग की मौली या कलावा रखना चाहिए लेकिन इसे पर्स में रखने से पहले नौ गांठें बांध लें। माना जाता है कि यह मंगल ग्रह की ऊर्जा को बढ़ाता है और आप अगर नौकरी या फिर कोई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके प्रयासों में सफलता लाता है।
DISCLAIMER: यह लेख, ज्योतिष,पंचांग, सामान्य जानकारी, धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)
ये भी पढ़ें-Varanasi Masan Holi: हाथों में विशाल डमरू…और फिर धधकती चिताओं के बीच भस्म की होली