महिला दिवस के दिन शिक्षिकाओं ने केंद्र व्यवस्थापक पर लगाया अभद्रता का आरोप, BEO को सौंपा शिकायती पत्र; पढ़ें पूरा
International Women’s Day 2025: सोशल मीडिया पर कुछ शिक्षिकाओं के शिकायती पत्र वायरल हो रहे हैं. ये शिकायती पत्र अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यानी आज शिक्षिकाओं द्वारा खंड शिक्षाधिकारी बिजुआ लखीमपुर खीरी को सौंपा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजुआ विकास खण्ड में बेसिक स्कूलों की 5 महिला टीचर्स ने KAUK इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है. शिक्षिकाओं के शिकायती पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
यहां पढ़ें सभी शिकायती पत्र
महिला दिवस पर बिजुआ विकास खण्ड में बेसिक स्कूलों की महिला शिक्षकों से के०ए०यू०के इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक पर अभद्रता करने का आरोप,
👉पांच महिला शिक्षकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा शिकायत पत्र, की कार्यवाही की मांग,
👉सूत्रों ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक ने… pic.twitter.com/1hUupPges2
— बेसिक शिक्षा सूचना केंद्र (@Info_4Education) March 8, 2025