सपा नेता पायल किन्नर, सुमैया राणा सहित 25 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानें क्या है मामला?-Video
Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल मंगलवार यानी कल शाम को हजरतगंज में जीपीओ और हाई सिक्योरिटी जोन राजभवन गेट नम्बर दो पर सपा नेता सहित अन्य कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने सभी को रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की की.
फिलहाल पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने के साथ ही बिना अनुमति के प्रदर्शन करने और रोके जाने पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने आरोप में सपा नेता पायल किन्नर, सुमैया राणा समेत 20-25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर विवादित टिप्पणी करने के बाद पूरे प्रदेश में सपा नेता विरोध कर रहे हैं. फिलहाल हजरतगंज कोतवाली में चौकी प्रभारी सचिवालय बागेश शर्मा की तहरीर पर उक्त सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
चौकी प्रभारी की तहरीर के अनुसार, सपा नेता पायल किन्नर, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, बीना रावत, सुमन यादव, वंदना चतुर्वेदी समेत 20-25 महिलाओं ने जीपीओ पार्क पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। तहरीर में आगे लिखा है कि अनुमति न होने पर पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो धक्का मुक्की शुरू कर दी।
इसके बाद पार्क से निकलकर बाहर आ गई औऱ राजभवन गेट नम्बर दो पर पहुंची तो वहां प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। तहरीर में आगे ये भी लिखा है कि प्रदर्शन के दौरान मुख्य मार्ग पर जाम लग गया और यातायात बाधित हो गया. तहरीर में आगे लिखा है कि काफी देर तक उक्त लोग मौके पर प्रदर्शन करती रहीं और फिर सपा नेता चले गए थे। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर प्रदर्शन में शामिल अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। नियमानुसार सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
जानें क्या कहा था रेखा गुप्ता ने?
दरअसल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सपा प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक टीवी चैनल पर टोटी चोर कर दिया था. मालूम हो कि रेखा गुप्ता के इस बयान के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि उस निजी चैनल पर अब सपा के प्रवक्ता डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। तो वहीं अखिलेश के सम्मान में सपा नेता सड़क पर उतर गए हैं और भाजपा से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं.
#WATCH | Lucknow, UP: Samajwadi Party’s women’s wing holds protest against Delhi CM Rekha Gupta over her reported statement on SP chief Akhilesh Yadav. pic.twitter.com/5bawXBSijd
— ANI (@ANI) April 8, 2025
ये भी पढ़ें-‘सर जी पास कर देना नहीं तो भूत बनकर…’ बोर्ड परीक्षा में छात्र ने लिखा कुछ ऐसा, वायरल हुई उत्तर पुस्तिका