‘सर जी पास कर देना नहीं तो भूत बनकर…’ बोर्ड परीक्षा में छात्र ने लिखा कुछ ऐसा, वायरल हुई उत्तर पुस्तिका
Bihar Board: बिहार की शिक्षा व्यवस्था के बारे में भला कौन नहीं जानता? इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हमेशा से चर्चा में रही है. यहां पर कभी बच्चा मूल्यांकन कॉपी में फिल्मी गाना लिख आता है तो कभी टॉपर को अपने विषयों के बारे में ही जानकारी नहीं होती तो कभी बोर्ड केमिस्ट्री की कॉपी को खेल शिक्षक से ही चेक करवा लेता है. तो वहीं एक ताजा मामला चौंकाने वाला सामने आया है.
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक, एक छात्र की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का एक पेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसे पढ़कर हंसे बिना लोग नहीं रह पा रहे हैं तो वहीं बिहार की शिक्षा पर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं.
दरअसल वायरल पेज में लिखा दिखाई दे रहा है कि ‘सर जी/मैडम जी, जितना जानते थे उतना ही बनाए हैं, अब नहीं जानते. हमको पास कर दीजिएगा अगर हम पास नहीं हुए तो हमारा पूरा खानदान मर जाएगा और फिर भूत बनकर आप लोगों को डराएंगे. अगर हमको पास नहीं करिएगा तो आपको डेंगू हो जाएगा.’
फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल इस पेज को लेकर कुछ शिक्षकों ने लिखा है कि इसके ऊपर लगा BSEB का लेबल इसके सत्य होने का प्रमाण देता है. इस तरह से कॉपी की जानकारी तो सही है लेकिन यह कब की है, या किस साल की है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. तो वहीं +2 विद्यालय मुजफ्फरपुर में पदस्थापित शिक्षक विकास चंद्र झा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह तय कर पाना मुश्किल है कि यह किस वर्ग की कॉपी है. चूंकि बिहार बोर्ड वर्ग 09 से 12वीं तक की कॉपियों पर ऐसा ही लेबल लगाती है.
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल इस पेज को लेकर खबर स्टिंग किसी तरह की पुष्टि नहीं करता. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर लिखी गई है. इसकी सत्यता की पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता है.
ये भी पढ़ें-Ayodhya Ram Navami: सूर्य देव ने रामलला का किया अद्भुत तिलक…पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये बात-Video