Lucknow: बेटे ने मां को लाठियों से पीटा, बचाने पहुंचे भाई पर उड़ेल दिया खौलता पानी

December 1, 2024 by No Comments

Share News

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल के हरिहरपुर गांव में नशे में धुत एक युवक अपनी मां को लाठियों से पीट रहा था। इसी बीच जब छोटा भाई मां को बचाने के लिए पहुंचा तो आरोपी ने उस पर खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया और फिर मौके से भाग निकला. इस दौरान चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया.

तो वहीं पूरे मामले में पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। माल थाना प्रभारी विनय कुमार चतुर्वेदी ने घटना को लेकर जानकारी दी कि आरोपित हरिहरपुर के रहने वाले राजकुमार किसान हैं। छोटा भाई अवधेश नशे का लती है। आए दिन शराब के नशे में घर में हंगामा और मारपीट करता है। गुरुवार को वह नशे में धुत हालत में घर पहुंचा और फिर मां फूलमती से गाली-गलौज करने लगा।

इस पर मां ने उसका विरोध किया तो वह लाठी लेकर दौड़ा और मां को पीटने लगा। राजकुमार ने बताया कि वह घर के बाहर बैठा था. मां की चीख-पुकार सुनकर वह बचाने के लिए दौड़ा तो अवधेश ने उसके ऊपर खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया। इसके बाद भाग निकला। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए और फिर आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है. शुक्रवार को घटना की तहरीर माल थाने में मिलने के बाद आरोपित अवधेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें-Moradabad News: महिला कांस्टेबल ने बाइक पर बैठने से किया मना, मनचले ने सड़क पर गिरा के मारा-Video