Moradabad News: महिला कांस्टेबल ने बाइक पर बैठने से किया मना, मनचले ने सड़क पर गिरा के मारा-Video

December 1, 2024 by No Comments

Share News

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में चक्कर की मिलक इलाके में एक महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला कांस्टेबल के साथ आरोपी मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित महिला कांस्टेबल ने बताया कि बाइक सवार युवक ने अपनी बाइक पर बैठने का दबाव बनाया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो युवक और उसके दो साथियों ने उनसे मारपीट की।

फिलहाल मुरादाबाद पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन्स पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। बता दें कि जैसे ही पुलिस विभाग में इस बात की जानकारी हुई, तो दौड़कर पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल महिला सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

घटना अमरीन नाम की महिला आरक्षी के साथ हुई है. घटना के वक्त वह सिविल ड्रेस में थीं. उन्होंने बताया कि जब वह सड़क पर जा रही थीं तो चौराहे पर खड़े 4-5 युवकों ने पहले तो कमेंट की, फिर एक दबंग युवक बाइक से पीछा करता हुआ पहुंच गया और अश्लील बातें करते हुए उसे बाइक पर जबरदस्ती बैठने के लिए दबाव बनाने लगा.

इसका विरोध करने पर उसने वहीं पर उनको मारना शुरू कर दिया और सड़क पर गिरा दिया. मारपीट होता देख सड़क से गुजर रहे लोगों ने बड़ी मुश्किल से उनको बचाया. इस मारपीट में महिला कांस्टेबल को काफी गम्भीर चोट लगी है. स्थानीय पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार करने की बात सामने आई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुड़ गई है.

ये भी पढ़ें-Sambhal Violence: छत से पत्थर फेंकती दिखी महिला…Video वायरल; संभल हिंसा में शामिल दंगाइयों की तस्वीरें जारी, अब चौराहों पर लगेंगे पोस्टर