शिक्षकों की पेंशन और GPF को लेकर उप- शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर ने दिया बड़ा अपडेट
Teachers News: लखनऊ मंडल के 31 मार्च, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले 107 शिक्षक और शिक्षिकाओं में से उप – शिक्षा निदेशक कार्यालय में 81 प्रकरण पेन्शन के और 89 प्रकरण जीपीएफ के अब तक प्राप्त हुए है, जिनमें से 71 शिक्षक और शिक्षिकाओं की पेंशन तथा 70 शिक्षक और शिक्षिकाओं के जीपीएफ की स्वीकृति हो गई है।
यह जानकारी आज उप- शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, मण्डल अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल के साथ मण्डल के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दी।
उप-शिक्षा निदेशक द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को दी गई जानकारी के अनुसार लखनऊ मण्डल के जनपदवार सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पेंन्शन एवं जी0पी0एफ की स्वीकृति का विवरण निम्न हैं-
लखनऊ जनपद कुल सेवानिवृत्त (बालक) 31 पेन्शन स्वीकृत 25 जी0पी0एफ स्वीकृत 29, कल सेवानिवृत्त (बालिका) 14+2 , पेंशन स्वीकृत 11 जीएफ स्वीकृत 16, हरदोई जनपद कुल सेवानिवृत्त 9 पेन्शन स्वीकृत 7, जी0पी0एफ स्वीकृत 5, रायबरेली जनपद कुल सेवानिवृत्त 17, पेन्शन स्वीकृत 7, जी0पी0एफ स्वीकृत 8, सीतापुर जनपद कुल सेवानिवृत्त 17, पेन्शन स्वीकृत 9, जी0पी0एफ स्वीकृत 8, लखीमपुर जनपद कुल सेवानिवृत्त 4, पेन्शन स्वीकृत 3, जी0पी0एफ स्वीकृत 3, उन्नाव जनपद कुल सेवानिवृत्त 13, पेन्शन स्वीकृत 7, जी0पी0एफ स्वीकृत 5।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि उप – शिक्षा निदेशक ने बताया कि उनके कार्यालय में प्राप्त शेष प्रकरणों का निस्तारण 03 दिवसों में हो जाएगा और आपत्ति दूर कराकर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनके कार्यालय में जमा होने वाले प्रकरणों की स्वीकृत्ति प्रत्येक दशा में 15 अप्रैल तक हो जाएगा।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि लखनऊ में इण्डस्ट्रियल इण्टर कालेज के सेवानिवृत्त शिक्षक संजय श्रीवास्तव वैदिक कन्या इण्टर कालेज की शिक्षिका तनुजा मधवार, शशी भूषण बालिका विद्यालय इण्टर कालेज की शिक्षिका सुराजी पंकज तथा लक्ष्मी भगवती गर्ल्स इण्टर कालेज की तदर्थ प्रधानाचार्या डा. कल्पना श्रीवास्तव के पेंशन प्रकरणों पर आपत्तियां है जिनको दूर कराकर शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा।
इसी के साथ गली विद्यालय के सुधीर कुमार त्रिपाठी का जीपीएफ प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ है जबकि जय नारायण इंटर कॉलेज के रमाकांत शुक्ल, मुमताज इंटर कॉलेज के वसीकुर्रहमान, लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज केसरी गया प्रसाद, रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज के राम सेवक और इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज के संजय श्रीवास्तव के जीपीएफ प्रकरण पर आपत्तियां हैं जिन्हें दूर कराकर उनकी स्वीकृति की जाएगी।
उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर ने बताया कि शेष सभी जीपीएफ और पेंशन प्रकरणों की स्वीकृति की जा चुकी है और आज ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भेज दिया जाएगा। सभी सेवानिवृत शिक्षक और शिक्षा का जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से अपना पेंशन आर्डर प्राप्त कर सकते हैं।
समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रादेशिक मंत्री डा. आर.के. त्रिवेदी,मण्डल अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल सदस्य राज्य कार्यकारिणी अमीर अहमद, कौशल किशोर मिश्र, दीन मोहम्मद रिजवी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा (लखनऊ), राजीव मिश्र (हरदोई), पंकज श्रीवास्तव (सीतापुर), राकेश कुमार मिश्र (रायबरेली), जिलामंत्री महेश चन्द्र (लखनऊ), शैलेश कुमार बाजपेई (रायबरेली), विश्वजीत सिंह, आलोक पाठक (लखनऊ), कोषाध्यक्ष मनोज कुमार (हरदोई), अनुराग दीक्षित (सीतापुर), चिंरजीव आर्य, श्री सुशील कुमार पाण्डेय, राम विनोद त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें-Ram Navami 2025: 13 साल बार रामनवमी पर बना ये दुर्लभ संयोग…पढ़ें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त