आप भी रहें सतर्क…प्ले स्कूल के मालिक ने महिला टीचर्स के वॉशरूम में इस जगह लगाया हिडन कैमरा; गिरफ्तार होने के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा से शिक्षा के मंदिर यानी स्कूल को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां प्ले स्कूल के मालिक ने महिला टीचर्स के वॉशरूम में ही हिडन कैमरा लगा दिया. फिलहाल पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मिली शिकायत में जांच कर रही है.
घटना को लेकर पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि थाना फेस 3 पर आईटी एक्ट में दर्ज एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी का नाम नवनिश सहाय है जो कि कंचनजंगा टावर कौशांबी गाजियाबाद का निवासी है. इसको नोएडा के सेक्टर 70 से गिरफ्तार किया गया है।
बल्ब के होल्डर में लगवाया था कैमरा
उसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने एक किराये की बिल्डिंग में एक प्ले स्कूल खोला है। यह स्कूल इसने माह अप्रैल 2024 से शुरू हुआ था. उसने एक कैमरा ऑनलाइन मंगवाया था। यह एक हिडन कैमरा था जिसमें किसी प्रकार की रिकॉर्डिंग तो नही होती थी लेकिन ये उसकी लाइव फीड देखी जा सकती थी. आरोपी ने बताया कि उसने इस कैमरे को बल्ब के होल्डर में लगवाकर दीवार पर लगवा दिया था। इसलिए इसकी जानकारी गार्ड व अन्य किसी को नहीं थी। यह कैमरा टीचर्स के इस्तेमाल होने वाले वॉशरूम में लगा था।
किसी तरह से एक टीचर को हिडन कैमरा होने का शक हो गया और फिर उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी. जब मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें बाथरूम से वह हिडन कैमरा मिल गया। तो वहीं आरोपी फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि केस में अभी आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें-इस खतरनाक बीमारी के कारण गई तबला वादक जाकिर हुसैन की जान…जानें क्या है ये फेफड़े की बीमारी IPF