Saharanpur: शादी के 7 साल बाद महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, खुशी से झूम रहा था परिवार…कि अचानक हो गई ये अनहोनी
Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक परिवार में खुशियों ने दस्तक दी लेकिन एक ही पल में दुखों का पहाड़ भी टूट पड़ा. दरअसल यहां बेहट रोड स्थित शंकरपुरी कॉलोनी में रहने वाले सुमित सैनी और मीनू सैनी के घर शादी के सात साल बाद एक साथ चार बच्चों ने जन्म लिया. इनमें दो बेटा और दो बेटियां थीं. परिवार में इस बात को लेकर खुशी के लड्डू बांटे जा रहे थे कि भगवान ने इतने सालों बार मुराद पूरी की भी तो इस तरह से कि एक साथ ही परिवार पूरा कर दिया. बेटी भी हो गई और बेटा भी लेकिन परिवार की खुशी 12 घंटे बाद ही मातम में बदल गई.
सुमित और मीनू की शादी 11 नवंबर 2017 में हुई थी. हालांकि शादी के एक साल बाद उनके घर पर बच्ची का जन्म हुआ था लेकिन एक साल बाद ही बच्ची की मौत हो गई थी. इसके बाद परिवार बच्चे की किलकारी सुनने के लिए तरस गया था. सात साल बाद फिर से मीनू की गोद भरी तो पूरा परिवार खुश था लेकिन चार बच्चों में से एक बेटा और एक बेटी की मौत हो गई है तो वहीं अन्य दोनों गम्भीर हालत में हैं और दोनों का इलाज चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटी की मौत जन्म से करीब 10 घंटे तो वहीं बेटी की मौत करीब 12 घंटे बाद हुई.
समय से पहले हुए बच्चे
दरअसल बच्चे ऑपरेशन से हुए हैं और जानकारी सामने आई है कि मीनू सैनी ने 6 महीने के गर्भ के बाद ही दोनों बच्चों को जन्म दिया है. यानी चारो बच्चे समय से पहले हुए हैं. चारो का जन्म 9 महीने से पहले ही होने के कारण चारो कमजोर थे. दो बच्चों की मौत के पीछे इसको भी बड़ी वजह माना जा रहा है तो वहीं चौंकाने वाली बात ये भी सामने आई है कि गर्भवती होने के दौरान मीनू ने अल्ट्रासाउंड कराया था तब डॉक्टरों ने तीन बच्चे होने की बात कही थी लेकिन जब डिलीवरी हुई तो 4 बच्चे हुए. फिलहाल पूरा परिवार दोनों बचे बच्चों का सलामती के लिए लगातार प्रार्थना कर रहा है.
ये भी पढ़ें-समुद्र किनारे योगा कर रही थी 24 साल की अभिनेत्री…अचानक आई तेज लहर बहा ले गई, मौत-Video