Sitapur: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली क्षेत्र में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सांसद ने उसे राजनीतिक लाभ देने के साथ ही शादी करने का भी झांसा दिया था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी से सम्बंधित प्रार्थना पत्र 15 जनवरी को पुलिस को दिया. इस प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने दावा किया है कि सांसद ने उसे शादी करने और राजनैतिक लाभ दिलाने का वादा किया और फिर उसका गलत फायदा उठाया और बाद में मना कर दिया. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही पीड़िता को सुरक्षा भी प्रदान की है.
इसी के साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस सम्बंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. तो वहीं माना जा रहा है कि आरोपी सांसद से पूछताछ के लिए पुलिस नोटिस भी जारी कर सकती है. तो वहीं सांसद राकेश राठौर का अभी तक इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है. तो दूसरी ओर पीड़िता ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. तो वहीं इस मामले के सामने आते ही यूपी में सियासत तेज हो गई है.