IPL-2025: आखिर राजस्थान रॉयल्स को क्या दिखा 13 साल के खिलाड़ी में जो लगा दिया बड़ा दांव, जानें कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी नाम के खिलाड़ी पर करोड़ों लगाकर बड़ा दांव लगा दिया है. वैभव बेस प्राइस से कई गुना अधिक प्राइस में बिके हैं और इस तरह से वह 13 साल की कम उम्र में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. यही नहीं वैभव आईपीएल के इतिहास में भी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि वैभव इतनी ही कम उम्र में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
बता दें कि जैसे ही आईपीएल (IPL) 2025 मेगा ऑक्शन 1.10 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने उनको खरीदा वो तभी से सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं और वैभव के बारे में हर कोई अधिक से अधिक जान लेना चाहता है.
बिहार के हैं वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी बिहार के रहने वाले हैं. वैभव ने महज 5 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई. आईपीएल ऑक्शन में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. वैभव की लोकप्रियता इसी से देखी जा सकती है कि उनके लिए पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई थी लेकिन दिल्ली ने आखिरी बोली 1 करोड़ रुपए तक की लगाई. जबकि राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीद लिया. इस तरह से दिल्ली और राजस्थान दोनों की वैभव के लिए आपस में भिड़ गए. हालांकि बाजी राजस्थान ने मार ली.
Vaibhav Suryavanshi, all of 13 years old, entering the IPL! 💗😂 pic.twitter.com/ffkH73LUeG
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 25, 2024
हालांकि राजस्थान ने ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर को भी खरीदा जिनको सबसे महंगा खिलाड़ी बताया जा रहा है. टीम ने आर्चर को 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा है. इसके अलावा तुषार देशपांडे को 6.50 करोड़ रुपए में राजस्थान ने खरीदा है. इसी के साथ ही वानिंदु हसरंगा को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा व महीश थीक्षणा को 4.40 करोड़ रुपए व नीतीश राणा को 4.20 करोड़ में खरीदा है. इस तरह से राजस्थान ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाए हैं.
अंडर 19 टीम इंडिया के लिए जड़ चुके हैं शतक
वैभव भारत की अंडर 19 टीम के लिए विस्फोटक प्रदर्शन कर चुके हैं. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए ही आईपीएल के लिए वह राजस्थान के लिए पहली पसंद बन गए. वैभव ने अंडर 19 ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ चेन्नई में एक मैच खेला था. इसमें शतक जड़ा था. वैभव ने महज 62 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.
Watch 13 year old vaibhav suryavanshi’s quick fire 82 runs against Australia u19
RR picks him for 1.10 Cr pic.twitter.com/7mMvKHtbvv
— ICT Fan (@Delphy06) November 25, 2024
5 साल की उम्र में थाम लिया था बल्ला
वैभव ने 5 साल की उम्र में ही हाथ में बल्ला पकड़ लिया था और 2023 में रणजी डेब्यू किया था. उन्होंने 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू मैच खेला. तो वहीं अब वह इतनी कम उम्र में आईपीएल में खेलने जा रहे हैं. उनके बारे में उनके कोच बृजेश झा ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि वैभव ने हमेशा मेहनत की है. वह कहते हैं कि “जब वैभव छोटे थे, तो वह प्रतिदिन 2:30 बजे से पटेल मैदान में प्रैक्टिस करने आते थे और शाम तक कड़ी मेहनत करते थे. जब वह थोड़े बड़े हुए, तो सुबह के बैच में भी आकर प्रैक्टिस करने लगे और इसमें भी बहुत मेहनत करते थे.” उन्होंने आगे कहा कि वैभव की इस मेहनत को देखकर बचपन से ही यह महसूस हो गया था कि वैभव सूर्यवंशी का भविष्य क्रिकेट में उज्जवल है.
अब मिलेगा राहुल द्रविड़ का साथ
कोच बृजेश कुमार ने कही कि वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने भी उन्हें रोज प्रैक्टिस के लिए लाकर उनकी मदद की. कोच ने कहा कि अब वैभव को महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का साथ मिलेगा. ये उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगा.
वैभव ने एक साल में लगाया 49 शतक
वैभव ने मात्र 7 साल की उम्र में ही समस्तीपुर के क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था और फिर पटना के जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में आगे की ट्रेनिंग ली. पिछले साल हेमंत ट्रॉफी में उन्होंने 670 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. क्रिकेट करियर के दौरान, वैभव ने एक साल में 49 शतक और 3 दोहरे शतक बनाए. अक्टूबर 2023 में वैभव का चयन वीनू मांकड़ अंडर-19 टूर्नामेंट के लिए हुआ, जिसमें उन्होंने बिहार की तरफ से सबसे ज्यादा 393 रन बनाए. उनका यह प्रदर्शन उन्हें बीसीए (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) के ध्यान में आया और इसी के बाद उनको आगे बढ़ने का अवसर मिला. इस तरह से उन्होंने मात्र 13 साल की उम्र में आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी जगह बनाकर समस्तीपुर सहित पूरे देश में एक मिसाल बनकर उभरे हैं.