इस तरह भी चुराई जा सकती है आपकी स्कूटी या बाइक…रहें सावधान-Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि दो महिलाएं स्कूटी से जा रही हैं कि अचानक उनकी स्कूटी लड़खड़ा कर गिर पड़ती है. इतनें में चार-से पांच लड़के और एक महिला उनको उठाने के लिए आती है. एक युवक स्कूटी उठाता है और बाकि लोग महिलाओं को सांत्वना दे रहे होते हैं कि इतने में स्कूटी उठाने वाला युवक स्कूटी लेकर फरार हो जाता है. फिलहाल यहां ये नहीं कह सकते कि ये कोई वास्तविक घटना है या फिर सिर्फ जोक के लिए या फिर वायरल होने के लिए ये वीडियो बनाया गया, लेकिन ये वीडियो सीख जरूर देता है कि इस तरह की कोई भी घटना होने के बाद भी हमें चौकन्ना रहने की जरूरत है नहीं तो हम अपने सामान से हाथ धो बैठेंगे.
दीदी तो बच गई, पर स्कूटर न बच पाया 😂😂😂😂 pic.twitter.com/ReBNtvFZY9
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) November 25, 2024