World Chess Championships: चीन की बादशाहत खत्म…18 साल के डी गुकेश ने शतरंज की दुनिया में रचा इतिहास, बने वर्ल्ड चैंपियन-Video

December 12, 2024 by No Comments

Share News

World Chess Championships: मात्र 18 साल की उम्र में भारत के डी गुकेश ने शतरंज की दुनिया में इतिहास रच दिया है. वह नए विश्व चैंपियन बन गए हैं. इस तरह से उन्होंने चीन की बादशाहत को खत्म कर दिया है. उन्होंने फीडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर अपना सिक्का जमाया है. गुकेश ने यह जीत काले मोहरों से खेलते हुए दर्ज की. इस तरह से गुकेश ने विश्व नाथन आनंद के एलीट क्लब में एंट्री मार ली है.

भारत के ग्रैंडमास्टर ने चीन के डिंग लिरेन को 14वीं बाजी में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. डोम्माराजू गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर इतिहास में कई और पन्नों को जोड़ दिया है. उनके नाम शतरंज की दुनिया में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बता दें कि विश्वनाथन आनंद यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी थे तो वहीं अब गुकेश विश्व चैंपियन बनने वाले भारत के सिर्फ दूसरे शतरंज खिलाड़ी हैं. गुकेश ने एक साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने सात साल की उम्र से चेस खेलना शुरू किया था और वह हमेशा से ही विश्व चैंपियन बनने का सपना देखते थे.

मालूम हो कि भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी डिंग लिरेन के साथ 13 बाजियों के बाद 6.5-6.5 की बराबरी पर थे. वह इस दौरान पूरी तरह से आत्मविश्वास से भर कर खेल रहे थे. 14वीं बाजी में डिंग लिरेन सफेद मोहरों से खेल रहे थे. कहा जा रहा था कि उनका पलड़ा भारी था लेकिन डी गुकेश ने इस तरह के अपने मोहरे चले कि बाजी जीतने के साथ ही सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन गए.

ये भी पढ़ें-भीड़ को रौंदने वाला ड्राइवर नहीं जानता था इलेक्ट्रिक बस चलाना…कुर्ला बस हादसे का ताजा अपडेट; रूह कंपा देने वाले कई Video वायरल