भीड़ को रौंदने वाला ड्राइवर नहीं जानता था इलेक्ट्रिक बस चलाना…कुर्ला बस हादसे का ताजा अपडेट; रूह कंपा देने वाले कई Video वायरल
Kurla Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में सोमवार को हुए बस हादसे में ताजा वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बाजार में लोग धीरे-धीरे चल रहे हैं कि तभी अचानक तेज रफ्तार बस आती है और भीड़ को रौंदते हुए चली जाती है. फिलहाल इस घटना में हर रोज नई जानकारी सामने आ रही है। ताजा जानकारी मिली है कि ड्राइवर को इलेक्ट्रिक बसें चलाने का अनुभव ही नहीं था। उसने हादसे से पहले केवल एक दिन ही इलेक्ट्रिक बस चलाने की ट्रेनिंग ली थी। इसके अलावा पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है और
मालूम हो कि सोमवार को मुंबई के कुर्ला इलाके में बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की इलेक्ट्रिक बस के चालक ने इस तरह नियंत्रण खो दिया कि तेज रफ्तार बस भीड़ पर चढ़ा दी थी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक लोग घायल हैं. घायलों में चार पुलिसकर्मी भी बताए जा रहे हैं. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 200 मीटर तक बस लोगों को घसीटते हुए गई थी। बता दें कि हादसा भले ही सोमवार को हुआ हो लेकिन आज सोशल मीडिया एक्स पर #KurlaBusAccident लगातार वायरल हो रहा है और ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.
Update: The bus was traveling at speed over 60 kmph in a crowded kurla market area. This is horrible accident.
Who is responsible for this accident? Driver or BEST? Or the public?#CCTV #KurlaBusAccident pic.twitter.com/1GgzEG6At5
— Tabrej Khan (Rajput) 🇮🇳 (@tabrej) December 12, 2024
फिलहाल बस ड्राइवर संजय मोरे को पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और 21 दिसंबर तक उसकी कस्टडी पुलिस को मिली है. पूछताछ में मोरे ने पुलिस के सामने इलेक्ट्रिक बस चलाने का अनुभव न होने की बात कबूली है। मोरे ने पुलिस से कहा कि उसे नॉन-ईवी बसें चलाने का तो काफी अनुभव है, लेकिन इलेक्ट्रिक बस उसने कभी नहीं चलाई। उसने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान उसे केवल तीन बार ही इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए मिली थी। तो वहीं पुलिस ये भी छानबीन कर रही है कि कहीं मोरे ने शराब तो नहीं पी थी या फिर इस हादसे को किसी के कहने पर तो नहीं अंजाम दिया. हालांकि मोरे ने कहा है कि कि उसे पता ही नहीं था कि वह क्या कर रहा है और इसी वजह से बस से उसने नियंत्रण खो दिया।
Exclusive: CCTV footage from the BEST bus in the Kurla crash reveals terrifying moments inside the vehicle and on the street during the incident.
By: @ShirishVaktania#KurlaBusAccident #Kurla #kurlaaccident #Kurla #Mumbai #BusAccident #MumbaiPolice https://t.co/W958N7KJMl pic.twitter.com/ickDtFbyXT
— Mid Day (@mid_day) December 11, 2024
जानें क्या है नियम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BEST के नियमों की मानें तो इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए किसी भी ड्राइवर को 6 हफ्तों की ट्रेनिंग अनिवार्य है. BEST की इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्राइवेट कंपनी लीज पर करती है। यह बस करीब 3 महीने से चल रही थी। उसकी भी टेक्निकल जांच की जाएगी। जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त बस की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी. इस मामले में पुलिस ने बस के कंडक्टर के परिजनों व सहकर्मियों से भी पूछताछ करने की तैयारी की है. तो वहीं ड्राइवर समेत कुल 25 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
#KurlaBusAccident: 7 Dead, 49 Injured in BEST Bus Collision; Inexperienced Driver Causes Fatal Crash🤔 pic.twitter.com/bWVN2LSPf6
— DW Hindi💫 (@DWHindi007) December 10, 2024
बता दें कि इस हादसे का शिकार नौकरी के पहले दिन ही आफरीन उस वक्त हो गई थी जब वह ऑफिस से पैदल ही घर की ओर लौट रही थी. बस ने आफरीन को भी रौंद दिया था जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर आफरीन के पिता का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि आफरीन का आज पहला दिन ही ऑफिस का था और उसकी जिंदगी का आखिरी दिन हो गया.
नौकरी के पहले दिन ही आफरीन की जिंदगी का सफर खत्म हुआ,कुर्ला BEST बस हादसे में गई जान
अब्दुल सलीम शाह ने अपनी बेटी आफरीन से अखरी बार बात किया और ऑटोरिक्शा लेने के लिए हाईवे तक चलकर आने के लिए कहा।
आफरीन के पिता ने क्या कहा,सुनिए#KurlaBusAccident #Mumbai pic.twitter.com/8Tcgsqv4x8
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) December 10, 2024