भीड़ को रौंदने वाला ड्राइवर नहीं जानता था इलेक्ट्रिक बस चलाना…कुर्ला बस हादसे का ताजा अपडेट; रूह कंपा देने वाले कई Video वायरल

December 12, 2024 by No Comments

Share News

Kurla Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में सोमवार को हुए बस हादसे में ताजा वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बाजार में लोग धीरे-धीरे चल रहे हैं कि तभी अचानक तेज रफ्तार बस आती है और भीड़ को रौंदते हुए चली जाती है. फिलहाल इस घटना में हर रोज नई जानकारी सामने आ रही है। ताजा जानकारी मिली है कि ड्राइवर को इलेक्ट्रिक बसें चलाने का अनुभव ही नहीं था। उसने हादसे से पहले केवल एक दिन ही इलेक्ट्रिक बस चलाने की ट्रेनिंग ली थी। इसके अलावा पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है और

मालूम हो कि सोमवार को मुंबई के कुर्ला इलाके में बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की इलेक्ट्रिक बस के चालक ने इस तरह नियंत्रण खो दिया कि तेज रफ्तार बस भीड़ पर चढ़ा दी थी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक लोग घायल हैं. घायलों में चार पुलिसकर्मी भी बताए जा रहे हैं. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 200 मीटर तक बस लोगों को घसीटते हुए गई थी। बता दें कि हादसा भले ही सोमवार को हुआ हो लेकिन आज सोशल मीडिया एक्स पर #KurlaBusAccident लगातार वायरल हो रहा है और ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

फिलहाल बस ड्राइवर संजय मोरे को पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और 21 दिसंबर तक उसकी कस्टडी पुलिस को मिली है. पूछताछ में मोरे ने पुलिस के सामने इलेक्ट्रिक बस चलाने का अनुभव न होने की बात कबूली है। मोरे ने पुलिस से कहा कि उसे नॉन-ईवी बसें चलाने का तो काफी अनुभव है, लेकिन इलेक्ट्रिक बस उसने कभी नहीं चलाई। उसने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान उसे केवल तीन बार ही इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए मिली थी। तो वहीं पुलिस ये भी छानबीन कर रही है कि कहीं मोरे ने शराब तो नहीं पी थी या फिर इस हादसे को किसी के कहने पर तो नहीं अंजाम दिया. हालांकि मोरे ने कहा है कि कि उसे पता ही नहीं था कि वह क्या कर रहा है और इसी वजह से बस से उसने नियंत्रण खो दिया।

जानें क्या है नियम?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BEST के नियमों की मानें तो इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए किसी भी ड्राइवर को 6 हफ्तों की ट्रेनिंग अनिवार्य है. BEST की इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्राइवेट कंपनी लीज पर करती है। यह बस करीब 3 महीने से चल रही थी। उसकी भी टेक्निकल जांच की जाएगी। जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त बस की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी. इस मामले में पुलिस ने बस के कंडक्टर के परिजनों व सहकर्मियों से भी पूछताछ करने की तैयारी की है. तो वहीं ड्राइवर समेत कुल 25 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

बता दें कि इस हादसे का शिकार नौकरी के पहले दिन ही आफरीन उस वक्त हो गई थी जब वह ऑफिस से पैदल ही घर की ओर लौट रही थी. बस ने आफरीन को भी रौंद दिया था जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर आफरीन के पिता का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि आफरीन का आज पहला दिन ही ऑफिस का था और उसकी जिंदगी का आखिरी दिन हो गया.

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर; मोदी कैबिनेट से मिली ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल को मंजूरी… इसी सत्र में पेश होगा विधेयक; पढ़ें ताजा अपडेट