मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मायावती की मॉर्फेड तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले 19 वर्षीय युवक को किया गया गिरफ्तार, देखें क्या लगी धाराएं
नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती की ‘मॉर्फेड और अपमानजनक’तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले 19 वर्षीय युवक को नोएडा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बंध में एक अधिकारी ने मंगलवार को मीडिया को यह जानकारी दी।
मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के ग्राम डायनतपुर निवासी आमिर खान के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी को जेवर थाने के स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी ने 13 मार्च को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और पूर्व सीएम मायावती की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके बाद नोएडा पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी।
HOLI-2022:ग्रहों की शांति व रोग से लाभ के लिए होलिका दहन की रात करें ये सरल उपाय, देखें मंत्र
HOLI-2022:अगर नहीं हो रहा है विवाह तो होली की सुबह शिव मंदिर जाकर करें ये सरल उपाए
फिलहाल पुलिस ने जेवर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी (आरोप, राष्ट्रीय-एकता के लिए पूर्वाग्रही आरोप) और 505 (2) (वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या दुर्भावना पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बता दें कि इससे पहले भी 26 फरवरी को शहर में एक महिला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम आदित्यनाथ की मॉफ्र्ड तस्वीरें (morphed picture-रूपांतरित तस्वीर
) सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप लगा था और इस सम्बंध में भी मामला दर्ज किया गया था।
ये महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-
6 राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल, जबरदस्त हो रही है हिट
आतंकवादियों की कारयराना हरकत, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की हत्या की