Ram Mandir News: पहले दिन साढ़े 4 लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन, सीएम योगी ने दिव्यांगों और बुजुर्गों से किया ये अनुरोध, देखें ताजा वीडियो

January 24, 2024 by No Comments

Share News

Ram Mandir News: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही भक्तों में रामलला के दर्शन करने के लिए होड़ मची हुई है. दूसरे दिन यानी बुधवार को भी सुबह से ही राम भक्तों में उत्साह दिखाई दिया. मंगला आरती के साथ ही दर्शन निरंतर जारी हैं। तो वहीं पहले दिन की भीड़ को देखते हुए सीएम योगी के निर्देश पर एक अलग व्यवस्था शुरू की गई है. लोगों को चार पंक्तियों में रामलला के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. भक्तों की सहूलियत के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है. पहले दिन साढ़े चार लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए. तो वहीं मौके पर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और स्थानीय अधिकारी लगातार मौजूद हैं और व्यवस्था देख रहे हैं.

बता दें कि, प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंगलवार को भारी भीड़ के मंदिर परिसर में घुसने से अव्यवस्था फैल गई थी। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री के साथ मंदिर में हुई अफसरों की बैठक में यह मामला उठा। इसके बाद यह तय हुआ कि मंदिर के बाहर से लंबी लाइन लगाकर दर्शन कराए जाएंगे। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धैर्य के साथ दर्शन करने की अपील की। इसका असर बुधवार को दिखाई भी दिया। बुधवार को व्यवस्था के साथ दर्शन किए जा रहे हैं। हजारों लोगों के मंदिर परिसर में आ जाने के बाद भी दर्शन प्रक्रिया सुचारू रूप से बिना धक्के-मुक्के होती रही। लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही दिखनी शुरू हो गईं। इस दौरान पूरा मंदिर प्रांगण श्रीराम के जयकारे से गूंज रहा है. रामपथ पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। इससे पहले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंदिर मंगलवार को भी रामभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। रामजन्मभूमि पथ पर तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। इसी के साथ ही मंदिर में भक्तों की भीड़ पर नया रिकॉर्ड बन गया है. मंदिर में रात नौ बजे तक दर्शन कराए गए। इंतजाम सुचारु बनाने के लिए शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने अयोध्या पहुंच श्रद्धालुओं से धैर्य रखने का आग्रह किया।

अब सुबह छह से रात 10 बजे तक होंगे दर्शन
राम भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन व श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने तय किया है कि अब सुबह छह से रात दस बजे तक अनवरत दर्शन कराए जाएं. इसको लेकर डीएम नितीश कुमार ने कहा कि, आरती व भोग के लिए थोड़ी देर दर्शन रोके जाएंगे. उत्तर प्रदेश विशेष एडीजीएलओ प्रशांत कुमार ने कहा कि यहां लोगों की भारी भीड़ जुट चुकी है। मुख्य गृह सचिव और मुझे यहां भेजा गया है। भीड़ को सिस्टमैटिक तरीके से भेजा जा रहा है। हमें लोगों के लिए चैनल बनाए हैं।

बुजुर्गों व दिव्यांगों के की गई है ये अपील

वहीं राम लला दर्शन को लेकर दिव्यांग और बुजुर्गों से भी अपील की गई है और कहा गया है कि अगर वे मंदिर आने की तैयारी कर रहे हैं तो दो हफ्ते बाद आएं. आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा, “भीड़ लगातार मौजूद है लेकिन उसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हम बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील करते हैं कि वे दो सप्ताह बाद अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं।” तो दूसरी ओर अयोध्या में राम भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी में बदलाव किया है। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सुरक्षा प्रबंधों में अन्य जोन से भेजे गए राजपत्रित व अराजपत्रित पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 25 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। मालूम हो कि, बुलंदशहर में 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए मेरठ जोन से आए पुलिसकर्मियों को इससे छूट दी गई है। उन्हें अयोध्या से वापस जाने का निर्देश दिया गया है।

यहां देखें वीडियो