भारत में 5जी लांच, 8 जुलाई से आवेदन और 26 से शुरू होगी निलामी, इसी के साथ 6जी की तैयारी में जुट गया देश, जानें कब तक शुरू होंगी 6जी की सेवाएं

June 15, 2022 by No Comments

Share News

बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्पेक्ट्रम नीलामी आयोजित करने के दूरसंचार विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब इसके माध्यम से ही सफल बोली दाताओं को जनता और उद्यमों को 5जी सेवाएं प्रदान करने के लिए स्पेक्ट्रम सौंपा जाएगा। इसी के साथ ही भारत में 5जी का इस्तेमाल भी शुरू हो जाएगा। तो वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा बयान देते हुए ये भी कहा कि देश अब 6जी की तैयारी में भी जुट गया है और इस दशक की समाप्ति तक भारत 6जी से लैस हो जाएगा। इससे प्रगति के साथ ही रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

शराब की दुकान पर गाय का गोबर फेंकते हुए अपनी सरकार पर भड़कीं उमा भारती, कहा आ रही है खुद पर शर्म, वायरल हुआ वीडियो

BIHAR:शादी वाले घर में छज्जा टूट कर गिरा बारातियों पर, दो दर्जन से अधिक लोग घायल, महिलाएं खड़ी होकर देख रही थीं बारात, सब भरभरा कर गिरी नीचे, देखें वायरल वीडियो

कमर में सरकारी पिस्टल खोंसकर बार डांसर के साथ जमकर लगाए बिहार पुलिसकर्मी ने ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

पैगम्बर मोहम्मद टिप्पणी मामला: हावड़ा हिंसा मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट सख्त, राज्य अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा नहीं रोक सकते अप्रिय घटना को तो केंद्रीय बलों की लें मदद, वकीलों को दी सलाह, कहा अपने मुवक्किलों को समझाएं

बता दें कि भारत में 5जी के प्रयोग की सफलता के बाद इसे लांच कर दिया गया है। इस नियम के तहत 20 साल की वेधता अवधि के साथ कुल 72097.85 मेगाहट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी जुलाई 2022 के अंत तक शुरू की जाएगी। मालूम हो कि नीलामी निम्न (600 मेगाहट्ज,700 मेगाहट्ज, 800 मेगाहट्ज,900 मेगाहट्ज, 1800 मेगाहट्ज, 2100 मेगाहट्ज, 2300 मेगाहट्ज, और मिड 3300 मेगाहट्ज,) के साथ ही हाई (26 गीगाहट्ज) फ्रिक्वेंसी बैंड के तहत स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी आयोजित की जाएगी। जानकारों द्वारा यह उम्मीद की जा रही है कि मिड और हाई बैंड स्पेक्ट्रम का उपयोग दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा गति औक क्षमता प्रदान करने में सक्षम 5जी प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं को रोल-आउट करने के लिए किया जाएगा, जो कि वर्तमान 4जी की तुलना में करीब 10 गुना अधिक होगा।

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, NAAC India से Grade ‘A’ विश्वविद्यालय की रैंकिंग पाने वाला बना पहला राज्य विश्वविद्यालय, देखें राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के लिए क्या कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

AKTU में स्टार्टअप एक्स्पो 18 जून को, 250 स्टार्टअप ले रहे हैं हिस्सा, टॉप 7 को किया जाएगा पुरस्कृत, एक लाख का दिया जाएगा ईनाम, देखें पूरी जानकारी

मीडिया सूत्रों के मुताबिक 8 जुलाई से 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन के लिए आवेदन शुरू हो जाएगा और 26 जुलाई से नीलामी शुरू कर दी जाएगी। मोदी सरकार का लक्ष्य अक्टूबर से ही 5G सेवा शुरू करने का है। इस सम्बंध में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। इस मौके पर मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र, कृषि, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में उपयोग वाली नए दौर की एप्लिकेशन मसलन मशीन से मशीन संचार, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), कृत्रिम मेधा (एआई) में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए ‘निजी उपयोग वाले नेटवर्क’ की स्थापना और विकास को मंजूरी देने का भी निर्णय लिया है।

CISF की महिला कमांडो के साथ अक्षय कुमार ने जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

जेल जाने के नियमों को किया जाएगा संशोधित, जिन प्रकरणों में आरोपी को छोड़ा जा सकेगा पेनाल्टी लेकर, उसे नहीं भेजा जाएगा जेल, तीन महीने के अंदर आएगी नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी, 393 नियम किए गए समाप्त, देखें मंत्री नन्दी ने क्या दिए निर्देश

सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह भी जानकारी दी गई है कि दूरसंचार क्षेत्र में सुधारों को गति देते हुए मंत्रिमंडल ने स्पेक्ट्रम नीलामी से संबंधित कई विकासशील विकल्पों की भी घोषणा की है, जिससे कारोबारी सुगमता को बढ़ावा मिलेगा। इसमें कहा गया है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि सफल बोलीदाताओं को अग्रिम भुगतान करने की कोई अनिवार्यता नहीं रखी गई है। स्पेक्ट्रम के लिए भुगतान 20 बराबर सालाना किस्तों में किया जाएगा और ये अग्रिम किस्तें प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में देनी होगी। इसी के साथ ही बोलीदाताओं को 10 वर्ष के बाद स्पेक्ट्रम वापस करने का विकल्प भी दिया जाएगा।

ये खबरें भी पढ़ें-

मोदी का मास्टर स्ट्रोक: बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए भारत सरकार ने खोला सरकारी नौकरी की पिटारा, डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को दिया जाएगा रोजगार, भरे जाएंगे विभिन्न विभागों के रिक्त पद, देखें वीडियो

UP: उत्तर प्रदेश में मेडिकल के क्षेत्र में बढ़ेंगे रोजगार, प्रदेश को मिलेगा पहला मेडिकल डिवाइस पार्क, स्थानान्तरण नीति पर भी लगी मुहर, किसानों के साथ ही भातखंडे संगीत संस्थान के कर्मचारियों का भी रखा गया ध्यान, देखें मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण फैसले

एक अज्ञात शख्स का मोबाइल चोरी करने के बाद ठेकेदार ने महिला डाक्टर से मांगी 25 लाख की रंगदारी, आर्थिक तंगी के चलते किया अपराध