उत्तर प्रदेश: महिलाओं, बेटियों के लिए नहीं सुरक्षित रहा सार्वजनिक शौचालय, युवती से दुष्कर्म, केस दर्ज
प्रतापगढ़। महिलाओं और बेटियों के लिए अब सार्वजनिक शौचालय भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से सामने आया है। यहां के रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्टैंड के बाहर बने शौचालय में एक 20 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म की खबर से एक बार फिर महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च की शाम ले सकते हैं शपथ, बतौर मुख्यमंत्री शुरू करेंगे दूसरी पारी
ग्रह-नक्षत्रों का दोष मिटाने के झांसा देकर लखनऊ की युवती को दिल्ली बुलाकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म
जापान में भूकम्प के लगे दो बड़े झटके, सुनामी अलर्ट, देखें वीडियो
थाना प्रभारी (एसएचओ), कोतवाली, आरएन राय ने मीडिया को बताया कि युवती शनिवार को अपने पति के साथ अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में सवार होने का इंतजार कर रही थी। इस दौरान उसका पति कुछ खाना खरीदने के लिए बाहर गया था। पीड़िता के मुताबिक कुछ समय बाद वह पास के एक शौचालय में गई, लेकिन वह खाली नहीं था इसलिए वह लौट गई और टिकट काउंटर के पास बैठ गई। इसी बीच एक अजनबी आया और उसने पूछा कि क्या उसे किसी मदद की जरूरत है। इस पर युवती ने उससे शौचालय के बारे में पूछा। इस पर अजनबी ने उसे किसी दूसरे शौचालय की चाबी दी और उसे इस्तेमाल करने को कहा। इस पर युवती ने चाबी ले ली और उसने जैसे ही शौचालय का ताला खोलकर अंदर घुसी कि अजनबी भी अंदर घुस गया और दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। फिर उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती की चीख सुनकर कुछ स्थानीय लोग दौड़े मदद करने को लेकिन अजनबी तब तक भाग निकला था। फिलहाल अजनबी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है। (फोटो प्रतीकात्मक है)
इन महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर-
लखनऊ में एक महिला ने होमगार्ड को चप्पल से पीटा, देखें वीडियो