सड़क पर मोबाइल चलाना एक पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा, पीछे से सांड़ ने आकर पटक दिया, चुटहिल, देखें वीडियो
सड़क पर चलते हुए या फिर खड़े होकर मोबाइल पर मगन रहना लोगों की आदत सी बन चुकी है और लोग इसी आदत के चलते लोग इतना बेखबर हो जाते हैं, कि उनके आस-पास क्या चल रहा है, या क्या होने वाला है, इसका भी अंदाजा नहीं रहता। हालांकि इस सड़क पर चलते हुए मोबाइल न चलाने की हिदायत ट्रैफिक पुलिस से लेकर समाजिक संगठन भी देते रहते हैं, लेकिन अब आदत का क्या कर सकते हैं। इसी आदत के चलते एक पुलिसकर्मी सांड़ का शिकार हो गए।
दरअसल ट्वीटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी सड़क के किनारे खड़े होकर मोबाइल देखने लगते हैं। इतने में उनके पीछे से एक सांड़ आकर उनको पटक देता है। जब तक वो कुछ समझ पाते कि सांड़ उनको पटक कर चलता बना। हालांकि तुरंत ही आस-पास खड़े लोग उनको उठाने के लिए आगे बढ़े। फिलहाल वीडियो कहां का है और पुलिसकर्मी किस थाने से हैं व उनको कितनी चोट आई, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है, लेकिन ये वीडियो इतनी सीख जरूर दे रहा है कि सड़क पर या कहीं भी भीड़-भाड़ वाले इलाके में खड़े होकर मोबाइल में व्यस्त नहीं होना चाहिए। अपने आस-पास क्या घट रहा है, उस पर ध्यान देना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए।
अन्य खबरें भी पढ़ें-