बाल संत अभिनव की बढ़ाई गई सुरक्षा, गनर तैनात; इन लोगों पर दर्ज कराया है केस, सलमान को धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम शामिल-Video

October 29, 2024 by No Comments

Share News

Abhinav Arora: बाल संत के रूप में सोशल मीडिया पर मशहूर 10 वर्षीय अभिनव अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में उनको जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने अपने मंच से नीचे उतार दिया था. तभी से वह चर्चा में आए. तो वहीं अब उनके माता-पिता ने दावा किया है कि उनके बेटे को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा मैसेज आया है.

इसके बाद उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करा दी है. लिहाजा अभिनव की सुरक्षा में अब 24 घंटे गनर तैनात रहेगा. मालूम हो कि लॉरेंस विश्नोई गैंग ने अभिनेता सलमान खान को भी मारने की धमकी दी है तो वहीं महाराष्ट्र में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी लॉरेंस के गैंग का ही नाम बताया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनव की मां, ज्योति अरोड़ा ने दवा किया है कि उनके पास रात 8 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसे वह नहीं उठा सकीं. अगले दिन, शाम 4 बजे उसी नंबर से एक धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई. ज्योति अरोड़ा ने ये भी कहा कि उनके बेटे ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे उसे इतनी नफरत का सामना करना पड़े.

इसी के साथ ही अभिनव की मां ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर कोई धमकी दे रहा है. तो दूसरी ओर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और बाल संत अभिनव अरोड़ा को सुरक्षा दे दी गई है. यानी उनकी गनर दिए गए हैं जो 24 घंटे उनके साथ रहेंगे.तो दूसरी ओर अभिनव की मां के इस दावे को लेकर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. तो वहीं अभिनव की मां ने कहा कि अभिनव इतना डरा हुआ है कि अब वह घर से बाहर नहीं निकल रहा है.

नहीं जा पा रहे हैं स्कूल

तो वहीं मीडिया से बात करते हुए अभिनव ने ये भी कहा कि, “रामभद्राचार्य जी ने मुझे डांटा, लेकिन इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है?” इसी के साथ ही अभिनव की मां ने कहा कि धमकी की वजह से अभिनव और बहन स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं.

जानें क्या कहा गया है FIR में

बता दें कि अभिनव को मिल रही धमकी की शिकायत मिलने के बाद मथुरा पुलिस ने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है,जिसमें गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का नाम भी शामिल किया गया है. इस सम्बंध में मथुरा शहर कोतवाली में BNS की धारा 351(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एफआईआर मां की ओर से दी गई है जिसमें कहा गया है कि ‘मेरे बेटे अभिनव अरोड़ा को इस महीने की शुरुआत में 7 यूट्यूबर्स ने ट्रोल किया था. इन वीडियो में अनुभव को टारगेट करते हुए अपमानजनक सामग्री परोसी गई, जिसके कारण हमें लंबे समय से नफरत भरे कॉल और संदेश मिल रहे थे लेकिन चीजें तब गलत हो गईं, जब हमें अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं. हमने कल एसएसपी साहब से भी यही शिकायत की थी, लेकिन आज हमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से एक मैसेज मिला. उसने हमें जान से मारने की धमकी दी. हमें भी एक अज्ञात नंबर से कॉल आए, जिसे हम अपडेट करेंगे. कृपया हमें इस परेशानी से बचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.

सुप्रीम कोर्ट के वकील लड़ रहे हैं केस

गौरतलब है कि अभिनव के पिता तरुण राज अरोड़ा और मां ज्योति अरोड़ा ने अभिनव के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाने को लेकर सात यूट्यूबर्स पर केस दर्ज किया है. अभिनव की मां ने कहा कि धमकी मिलने के बाद से ही उनका परिवार डरा हुआ है. तो वहीं उनका केस सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील डॉ. किसलय पांडेय इस केस को लड़ रहे हैं, और केस फाइल हो चुका है.

कम उम्र में मिली ये उपलब्धि

बता दें कि अभिनव अभी मात्र 10 साल के हैं और उन्होंने आध्यात्मिक प्रभावक के रूप में सोशल मीडिया पर बड़ी पहचान बना ली है. पूजा-पाठ करते उनके वीडियो प्रतिदिन वायरल होते रहते हैं. उनके सोशल मीडिया पर 9.5 लाख फॉलोअर्स हैं. तो वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें भारत के सबसे युवा आध्यात्मिक वक्ता के रूप में सम्मानित किया है.

रामभद्राचार्य महाराज ने कहा था मूर्ख

बता दें कि हाल ही में एक कथा के दौरान प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य महाराज ने अभिनव को मंच पर नाचने का वीडियो बनाने पर डांट दिया था और मूर्ख कहा था. इसी के बाद से अभिनव अरोड़ा की चर्चा और बढ़ गई तो वहीं अब उनकी मां ने मुकदमे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम शामिल कर दिया है. इस वजह से ये मामला और भी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-Dhanteras Wishes: माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार…इन शुभकामना संदेशों से अपनोंं को कहें Happy Dhanteras 2024