अभिनेता और बिग बॉस- 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ निधन, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
मुम्बई। अभिनेता और बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार को निधन हो जाने के कारण न केवल टीवी जगत बल्कि फिल्म जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है। अपनी हंसमुख व्यक्तित्व को लेकर चर्चा में रहने वाले सिद्धार्थ का मुंबई (Mumbai) स्थित कूपर अस्पताल में निधन हो गया है। उसकी पुष्टि अस्पताल ने की है। 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हुई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात में सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं सके। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु होने की पुष्टी की। सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार में मां और दो बहनें हैं। कूपर अस्पताल के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को गुरुवार सुबह जब अस्पताल लाया गया। उससे पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरे बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक फैल गया है। तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ ही उनके फैन भी उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के शोक संदेश तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ बहुत ही शानदार व्यक्तित्व के धनी थे। उनका किसी के विवाद न के बराबर ही होता था। बिग बॉस में भी उन्होंने शालिनता का परिचय दिया था।