उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में करारी हार के बाद सोनिया गांधी ने पांच राज्यों के पीसीसी अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा, प्रियंका कर रही हैं समीक्षा बैठक
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में करारी हार से बाद कांग्रेस पार्टी के हित के लिए एक के बाद एक कड़े कदम उठा रही है। एक और जहां सोनिया गांधी ने मंगलवार शाम को पांच राज्यों के पीसीसी अध्यक्षों को इस्तीफा देने को कहा है तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली में समीक्षा बैठक कर रही हैं।
HOLI-2022:ग्रहों की शांति व रोग से लाभ के लिए होलिका दहन की रात करें ये सरल उपाय, देखें मंत्र
HOLI-2022:अगर नहीं हो रहा है विवाह तो होली की सुबह शिव मंदिर जाकर करें ये सरल उपाए
कांग्रेस अध्यक्ष, सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए अपना इस्तीफा दें। तो वहीं उत्तर प्रदेश चुनाव पर समीक्षा बैठक कांग्रेस वॉर रूम में समीक्षा बैठक भी शुरू हो चुकी है। बैठक में उत्तरप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद। इस मौके पर प्रियंका ने कहा कि हमको पूरी ईमानदारी से इन चुनावों की समीक्षा भी करनी है और आगे की रणनीति भी बनानी है।
ये महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-
6 राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल, जबरदस्त हो रही है हिट
आतंकवादियों की कारयराना हरकत, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की हत्या की