हिंसा के बाद कानपुर और सहारनपुर में गरजा बुलडोजर, अवैध मकान हुए ध्वस्त, लखनऊ और झारखंड में हुआ फ्लैग मार्च, सपा नेता को किया गया गिरफ्तार, देखें वीडियो

June 11, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। तीन जून के बाद से लगातार दूसर जुमे को हुई हिंसा को देखते हुए शासन-प्रशासन सख्त हो गया है। उपद्रवियों की कुंडली खंगालने के बाद उनके अवैध घरों पर बुलडोजर चलाया जाना शुरू कर दिया गया है। शनिवार को कानपुर के साथ ही सहारनपुर में भी बुलडोजर के उपद्रवियों के घरों को गिराया गया। इसी के साथ ही समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व शहर सचिव निजाम कुरैशी को 3 जून को हुई कानपुर झड़प की प्रारंभिक योजना में शामिल होने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। साथ ही देश के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

अंधेरगर्दी: लखनऊ विश्वविद्यालय ने GATE में सिलेक्ट होने वाले विद्यार्थियों की भी लगा दी बैक, हड़बड़ी में जारी किया रिजल्ट नहीं चढ़ाए प्रैक्टिकल के नम्बर, छात्रों ने शुरू किया विरोध, प्रॉक्टर ने दिया आश्वासन, देखें आरोप

बता दें कि तीन जून को नमाज के बाद कानपुर के नई सड़क पर एक वर्ग ने हिंसा का रूप दिया था और जमकर पत्थरबाजी की थी। इसके बाद से ही पुलिस यहां मुस्तैद कर दी गई है। इसी के साथ गिरफ्तार किए गए उपद्रवियों की कुंडली खंगाले जाने के बाद उनके अवैध सम्पत्ति को ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। शनिवार की सुबह कानपुर विकास प्राधिकरण ने मोहम्मद इश्तियाक की बिल्डिंग को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया, जोकि स्वरूप नगर में स्थित थी।

LUCKNOW:जीपीओ का नाम बदल कर पं राम प्रसाद बिस्मिल नाम रखने और उनकी प्रतिमा लगाने की मांग, इसी जगह सुनाई गई थी फांसी की सजा, लखनऊ जिला जेल में ही रखे गए थे बिस्मिल, जानें क्यों डरते थे अंग्रेज

इस सम्बंध में प्राधिकरण ने बताया है कि जिस बिल्डिंग पर कार्यवाही की गई है, वह अवैध है और यह रूटीन कार्यवाही है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। अगर मीडिया सूत्रों की मानें तो यह बिल्डिंग मो. इश्तियाक ने बनवाई थी, जो कि कानपुर हिंसा के आरोपी हयात जफर हाशमी का रिश्तेदार है। फिलहाल हिंसा के बाद से हाशमी जेल में है। पुलिस ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया था। उसका नाम कानपुर हिंसा की साजिश में सामने आया है। आरोप है कि उसने ही हिंसा की पृष्ठभूमि तैयार की थी।

LUCKNOW:तीन टांग के कुत्ते “डब्बू” ने दिखाई अपनी वफादारी, मालिक के इशारे पर दौड़ाकर दबोचा चोर को, भाग रहा था पर्स निकाल कर, देखें कैसे डब्बू ने पकड़ा चोर

एएनआई हिंदी ने एक वीडियो वायरल करते हुए आकाश तोमर, SSP,सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के हवाले से लिखा है कि 2 गिरफ्तार आरोपियों के आवास अवैध और बिना अनुमति के बने थे। हमने बुलडोजर से कार्रवाई की है, और भी लोगों की पहचान की जा रही है। कोई भी अवैध संपत्ति मिलने पर कार्रवाई होगी और NSA भी लगाया जाएगा। इसी के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला।

KERALA: वायरल एक वीडियो में किया गया दावा, केरल में किया जा रहा है तिरंगे का अपमान, ऊपर से निकल रही हैं गाड़ियां, देखें वीडियो

इस सम्बंध में JCP पीयूष मोर्डिया ने एएनआई को बताया कि हम चाहते हैं कि लोगों को जानकारी रहे कि किसी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। असामाजिक तत्वों को चेतावनी है कि किसी भी प्रकार का अवैध कृत न करें। बाजार सुचारू रूप से चले। कोई भी व्यक्ति अपने मन में असुरक्षा की भावना ना रखें। वहीं कल रांची में हुई हिंसा को देखते हुए झारखंड के रांची में झारखंड पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। इसी के साथ देश भर के सलंवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और चौकसी बढ़ा दी गई है।

ALSO READ-

प्रयागराज में हिंसा के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का आया बड़ा बयान, कहा बदनाम कर रहे हैं टीवी डिबेट, हिस्सा न लें, देखें वायरल वीडियो, बिहार के मंत्री पर उपद्रवियों ने किया हमला

LUCKNOW:सात दिन के अंदर फिर से साफ किए जाएंगे नाले, घोषियों पर ठोका जाएगा जुर्माना, पार्षदों को सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी, जलभराव होने पर ठेकेदार का रोका जाएगा भुगतान, नपेंगे अधिकारी, देखें वीडियो