KBC-13: दूसरों की जिंदगी में रोशनी भर रहीं नेत्रहीन हिमानी बनी पहली करोड़पति, इस अंतिम सवाल ने तोड़ा सपना

November 27, 2021 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। देश का जाना-माना सोनी टीवी का शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) से भला कौन नहीं परिचित है। देश-दुनिया के सभी लो इस शो के फैन हो गए थे तो वहीं छोटे पर्दे पर अमिताभ बच्चन का एक अलग अंदाज ने इस शो को पापुलर होने में अहम भूमिका निभाई। फिलहाल इस बार यह शो अपनी पहली करोड़पति को लेकर है। हालांकि करोड़पति को पहले भी बन चुके हैं लेकिन 13वें सीजन की पहली करोड़पति नेत्रहीन हिमानी बुंदेला है, जो आगरा की रहने वाली हैं औऱ शिक्षिका हैं। बता दें कि 24 अगस्त से ही सीजन 13 की शुरूआत हुई है। 

हिमानी के करोड़पति वाला एपिसोड 30 अगस्त को टेलीकास्ट हो चुका है। हिमानी के करोड़पति होते ही उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा था। सोशल मीडिया पर  वायरल खबरों और तस्वीरों के अनुसार हिमानी ने बिना किसी लाइफ का इस्तेमाल किए शानदार खेल प्रदर्शन किया और एक करोड़ अपने नाम कर लिए। हालांकि सात करोड़ जीतने का हिमानी का सपना अधूरा रह गया। वह अपने अंतिम सवाल का जवाब नहीं दे सकी थीं। बता दें कि शो की पहली विजेता बनी हिमानी एक हंसमुख स्वभाव की जिंदादिल युवती हैं। आगरा के गुरु गोविंद नगर की रहने वालीं हिमानी पेशे से शिक्षक हैं। वह बच्चों को पढ़ाने के साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाती है।

एक हादसे ने छीन ली थी आंखों की रोशनी
हिमानी देख नहीं सकतीं, बावजूद इसके वह बच्चों के जीवन में शिक्षा नामक रोशनी भरने का काम कर रही हैं। बता दें कि वह जन्म से दृष्टिहीन नहीं हैं। एक हादसे ने उनकी आंखों की रोशनी छीन ली। वह बताती हैं कि 15 साल की उम्र में हुए एक एक्सीडेंट में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। इस हादसे के बाद भी हिमानी का हौसला टूटा नहीं, बल्कि वह और मजबूती के साथ खड़ी हुईं। उनके इस हौसले के साथ ही उनका परिवार भी साथ था। पिता और बड़ी बहन ने हर कदम पर उनका साथ दिया। 

आंखों की रोशनी गई तो ये सपना भी धुंधलाया

हिमानी बचपन से ही डाक्टर बनना चाहती थीं। वह पढ़ने में बहुत तेज थीं, लेकिन उनके इस सपने को उस एक्सीडेंट ने तोड़ दिया, जिसमें उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। इसलिए हिमानी ने ग्रेजुएशन करने के बाद बीएड करने का फैसला लिया। पढ़ाई खत्म होने के बाद हिमानी की नियुक्ति केंद्रीय विद्यालय में हो गई और इस तरह वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाने लगीं। 

केबीसी की कुर्सी पर महिलाओं की ही रहा है राज
 मालूम हो कि इससे पहले सीजन 12 में चार लोग करोड़पति बने थे और बड़ी बात यह है कि चारों महिलाएं थीं। कुछ इसी तरह की शुरुआत सीजन 13 में भी देखने को मिल रही है। क्योंकि पहली करोड़पति ही महिला बनी हैं। साल 2000 में स्टार प्लस पर इस शो की शुरूआत हुई थी। रियलिटी क्विज शो ने हाल ही में अपनी यात्रा के 21 साल पूरे किए हैं, लेकिन इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। (सभी फोटो सोशल मीडिया से)

इस सवाल ने तोड़ा सपना
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सात करोड़ के लिए हिमानी से जब सवार पूछा तो वह थोड़ी नर्वास दिख रही थीं। हालांकि सवाल ये था- डॉ बीआर आंबेडकर द्वारा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रस्तुत हुए थीसिस का शीर्षक क्या था जिसके लिए उन्हें 1923 में डॉक्टरेट की उपाधि दी गई थी? और इसके चार ऑप्शन ये दिए गए थे 
1.द वांट्स एंड मीन्स ऑफ इंडिया
2.द प्रॉब्लम ऑफ रूपी
3. नेशनल डिविडेंट ऑफ इंडिया 
4. द लॉ ऑफ लॉयर 
जिसका सही जवाब था ‘द प्रॉब्लम ऑफ रूपी’।