AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में जीप लेकर घुस गई पुलिस…फिर क्या हुआ देखें Video

Share News

AIIMS Rishikesh: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस जीप एक अस्पताल के अंदर घुसती दिखाई दे रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी अस्पताल के अंदर घुसता है और फिर उसके पीछे सरकारी गाड़ी धीरे-धीरे चलती हुई दिखाई देती है, जिससे मरीजों व अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच जाता है. इसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी गाड़ी को रोकने के बाद रास्ते में आने वाले मरीजों के स्ट्रेचर्स को हटाकर किनारे करता है. इसके बाद गाड़ी धीरे-धीरे आगे जाने लगती है.

ये वीडियो एम्स ऋषिकेश के इमरजेंसी वार्ड का बताया जा रहा है. जानकारी सामने आ रही है कि महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस इतना जोश में आ गई कि अपनी जीप को ही अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ़ा दिया. हालांकि जीप कैसे वहां पहुंची, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी नर्सिंग अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन जीप के अस्पताल के अंदर ले जाने को लेकर पुलिस की फजीहत भी हो रही है.

इसमें क्या हो गया?
इस मामले में एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने मीडिया को बताया कि वो एम्स के सिक्योरिटी गार्ड के बताए रास्ते पर ही अस्पताल में गाड़ी लेकर घुसे. उन्होंने ये भी कहा कि इसमें क्या हो गया? तो वहीं एम्स प्रशासन के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने इस मामले के बारे में जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि उन्हें नहीं पता कि पुलिस की गाड़ी कहां से अस्पताल में प्रवेश की और कहां से निकली. जानकारी जुटाने के बाद ही वह इस मामले में कुछ कह सकते हैं.

ये है मामला
पुलिस के मुताबिक अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार के खिलाफ महिला डॉक्टर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और अश्लील SMS भेजने की भी बात कही थी. इस मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने 20 मई को डीन एकेडमिक्स के ऑफिस के बाहर नारेबाजी की थी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद ऋषिकेश कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया था और इसी क्रम में आगे की कार्रवाई करते हुए 21 मई को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आगे की जांच जारी है.

देखें वीडियो