Air Canada: एक और विमान हादसा…एयर कनाडा के विमान में लगी आग; यात्री ने बताई आंखों देखी-Video
Air Canada: आज यानी 29 दिसम्बर का दिन हवाई जहाजों के लिए बुरा साबित हुआ. जहां एक ओर दक्षिण कोरिया में हुए विमार हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई तो वहीं एयर कनाडा के भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर सामने आ रही है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये विमान भी रनवे से फिसल गया और उसके एक हिस्से में आग लग गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विमान न्यूफाउंडलैंड द्वीप के सेंट जॉन्स शहर से नोवा स्कोटिया प्रांत के गोफ्स में हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर उतर रहा था। सीबीसी न्यूज की खबर के अनुसार, हवाई अड्डे की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि घटना एयर कनाडा की उड़ान संख्या-2259 में हुई, जिसे पाल एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था। घटना स्थानीय समयानुसार करीब 9.30 बजे हुई। फिलहाल जारी बयान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
BREAKING: An Air Canada flight reportedly made an emergency landing at Halifax airport after its landing gear failed.
— حسن سجواني 🇦🇪 Hassan Sajwani (@HSajwanization) December 29, 2024
तो वहीं रिपोर्ट की मानें तो विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया और उन्हें एक हैंगर (जिसमे विमान, हेलीकॉप्टर या अन्य वाहनों को खड़ा किया जाता है) में ले जाया गया, जहां मेडिकल कर्मचारियों ने उनकी जांच की। तो वहीं शनिवार रात कुछ समय के लिए घटना के कारण हैलिफैक्स हवाई अड्डे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था.
यात्री ने बताई पूरी घटना
एक यात्री ने सीबीसी न्यूज को दिए बयान में बताया कि लैडिंग के दौरान विमान के एक टायर ने सही से काम नहीं किया। विमान करीब 20 डिग्री के कोण पर बाईं ओर झुकने लगा और जैसे ही ऐसा हुआ, हमें एक तेज आवाज सुनाई दी। यात्री ने आगे बताया कि यह आवाज एक विमान हादसे के जैसे ही लग रही थी। तब विमान का पंख रनवे पर घिसता हुआ जाने लगा और साथ ही शायद इंजन भी घिस रहा था।
पायलट ने की विमान रोकने की कोशिश
यात्री ने ये भी जानकारी दी कि विमान रनवे पर काफी दूर तक घिसटता रहा लेकिन इस दौरान पायलट विमान को रोकने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद विमान काफी तेजी से हिला और फिर हमने विमान के बाएं हिस्से में आग और खिड़कियों से धुआं आते हुए देखा। हालांकि हादसे के दौरान रनवे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन अब उसे खोल दिया गया है. इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. (फोटो-सोशल मीडिया)
🚨🇨🇦 BREAKING: AIR CANADA FLIGHT LANDS WITH BROKEN LANDING GEAR IN HALIFAX, MINOR INJURIES REPORTED
An Air Canada flight reportedly made an emergency landing at Halifax airport after its landing gear failed.
Despite the malfunction, only minor injuries were reported among… pic.twitter.com/HCtnrwzg9p
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 29, 2024