यहां इंसानी कंकालों की कब्र के ऊपर लोग बड़े मजे से खाते हैं बर्गर-पिज्जा…जानें कहां है ये दुनिया का सबसे डरावना रेस्टोरेंट?
Ajab Gajab: सोशल मीडिया पर रोज ही कोई न कोई अजब-गजब खबरें वायरल हो ही जाती है. ताजा खबर मैकडॉनल्ड्स के एक रेस्टोरेंट से सम्बंधित है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये तो सभी जानते हैं कि मैकडॉनल्ड्स के कई आउटलेट्स कुछ अजीब हैं तो कुछ अजीब जगह पर स्थित हैं. इसी तरह एक और रेस्टोरेंट की खबर सामने आ रही है जो कि दुनिया का सबसे डरावना रेस्टोरेंट कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के मुताबिक, ये रेस्टोरेंट कांच से बना हुआ है और इसके नीचे एक पुरानी सड़क है जहां पर कई कंकाल मिले हैं. यहां तक कि इस सड़क में अभी भी कंकाल हैं और रेस्टोरेंट से साफ दिखाई देते हैं. ये रेस्टोरेंट इस तरह से बना है कि पुरानी सड़क पर आसानी से जाया जा सकता है.
जानें कब पता चली ये सड़क
सोशल मीडिया पर वायरल खबर के मुताबिक, इसका निर्माण तब हुआ जब श्रमिकों ने 2014 में इटली के फ्रैटोची में फास्ट फूड आउटलेट को बनाते समय 2,000 साल पुरानी सड़क की खोज की. पुरातत्वविदों ने रोम के बाहरी इलाके में इस जगह की खुदाई में मदद की और तीन शव पाए, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्हें तीसरी शताब्दी में यहाँ दफनाया गया था.माना जाता है कि पक्की सड़क प्राचीन रोम की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक – एपियन वे से जुड़ी हुई है. इसको रोमन साम्राज्य के दौरान बंद कर दिया गया था, जिसके बाद इसे दफन स्थल के रूप में फिर से बनाया गया.
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम के ‘kassidy_and_james’ के नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैसिडी इस वीडियो में इस भयावह जगह के बारे में बता रही हैं कि ये जगह की सबसे डरावनी जगह है. फिलहाल इस वीडियो को 1 करोड़ 34 लाख बार देखा गया है, वह इस वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि “मैकडॉनल्ड्स में एक कंकाल है. ” इस वीडियो को लेकर हज़ारों लोगों ने कॉमेंट किया है औऱ कहा है कि ये पागलपन है. एक स्थानीय यूजर ने इस वीडियो को लेकर लोगों को बताया है कि “रोम के नागरिक के तौर पर मैं बस इतना कह सकता हूं कि अगर हम इस तरह की जगहों पर निर्माण नहीं करते तो शायद हम यहां नहीं रह पाते. (सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया)