AKTU: आइडियाथॉन और हैकथॉन 11 अप्रैल को, चयनित को मिलेगा ये मौका
April 9, 2025
No Comments
AKTU: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से प्रदेश के 8 आठ जोन में जोनल स्तर पर आइडियाथॉन और हैकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छात्र अपने आइडिया और इनोवेशन का प्रस्तुतिकरण करेंगे साथ ही अन्य कई तरह की प्रतियोगिता भी होगी। जिसमें से चयनित को नोएडा में 24, 25 एवं 26 अप्रैल को लगने वाले भारत शिक्षा एक्स्पो में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसी क्रम में लखनऊ जोन का आइडियाथॉन और हैकथॉन 11 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-Viral Video: क्रिकेट खेलते हुए मैदान में ही धड़ाम से गिरा 21 साल का प्लेयर…तोड़ दिया दम-Video