AKTU: एकेटीयू में हुई कार्यपरिषद की बैठक, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

March 11, 2025 by No Comments

Share News

AKTU News: मंगलवार को यानी आज डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक हुई. बैठक में विद्या परिषद, वित्त समिति और बिल्डिंग समिति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

इसके अलावा ऑटोनॉमस होने के लिए आवेदन करने वाले कॉलेजों के निरीक्षण और आख्या प्रस्तुत करने के लिए समिति गठित करने पर सहमति बनी। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय को समिति गठित करने के लिए नामित किया गया है।

बैठक में इनोवेशन हब में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की नियुक्ति के प्रस्ताव पर भी अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में प्रति कुलपति प्रो0 राजीव कुमार, प्राविधिक शिक्षा के विशेष सचिव अन्नावि दिनेश कुमार, अपर निदेशक कोषागार विवेक कुमार सिंह वित्त अधिकारी केशव सिंह, आईईटी के निदेशक प्रो0 विनीत कंसल, कैश के निदेशक प्रो0 वीरेंद्र पाठक सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रेन से स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा..घसीटता रहा काफी दूर तक-Video