तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रेन से स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा..घसीटता रहा काफी दूर तक-Video
Viral Video: आजकल लड़के-लड़कियां, युवा सोशल मीडिय़ा पर वायरल होने के लिए अपनी जान भी जोखिम में डालने से जरा भी नहीं कतरा रहे हैं. इसी तरह का एक वीडियो फर्रुखाबाद से सामने आया है जिसमें चलती ट्रेन के बाहर खिड़की से एक युवक लटका हुआ दिखाई दे रहा है.
बताया जा रहा है कि वह स्टंट कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ट्रेन कासगंज से कानपुर जा रही थी. इसी दौरान एक युवक खिड़की से बाहर लटक गया और तेज रफ्तार में दौड़ती ट्रेन में काफी दूर तक घसीटता चला गया. हालांकि एक रेलवे क्रासिंग आने पर जब ट्रेन की रफ्तार कुछ धीमी हुई तो यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और इस तरह से युवक की जान बचाई जा सकी है. फिर भी इस दौरान युवक को काफी दर्द का सामना करना पड़ा. मामला थाना कमालगंज क्षेत्र के रेलवे ट्रैक का बताया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़🚨-
👉फर्रुखाबाद में चलती ट्रेन पर स्टंट करना पड़ा महंगा,
🚂 युवक को चलती ट्रेन पर स्टंट करना पड़ा महंगा,
📉 युवक चलती ट्रेन से नीचे गिरा, लोगों ने बचाया,
🚆 कासगंज से कानपुर जा रही थी ट्रेन,
📱 स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
👉थाना कमालगंज… pic.twitter.com/NpmBtkCa3c
— बेसिक शिक्षा सूचना केंद्र (@Info_4Education) March 10, 2025
फिलहाल इस वीडियो को लेकर अभी तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल जिस किसी ने भी ये वीडियो देखा उसने दांतों तले उंगलियां दबा ली है और युवक पर कार्रवाई की भी मांग की है. ताकि इस तरह के स्टंट को फिर कोई न दोहरा सके. फिलहाल ये खबर वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गई है. इसकी पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता.
ये भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान “144 साल” की जमकर होती रही चर्चा…जानें क्या है इसका सच?