सड़क पर वॉक कर रही युवती पर अचानक कूद पड़े 8 कुत्ते, जमीन पर पटक कर नोच…Video देख कांप जाएगी रूह
Alwar Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती सड़क पर वॉक करते हुए दिखाई दे रही है. तभी अचानक उसके ऊपर कुत्तों का झुंड कूद पड़ता है. ये कुत्ते संख्या में कम से कम 8 से 10 दिखाई दे रहे हैं. कुत्ते लड़की को सड़क पर गिरा कर नोचना शुरू कर देते हैं कि तभी स्कूटी से निकल रही महिला कुत्तों को भगाती है और फिर शोर सुनकर आस-पास के लोग भी बाहर निकल आते हैं.
यह खौफनाक वीडियो राजस्थान के अलवर के जेके नगर से सामने आया है. घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुत्तों ने युवती को कुल 8 जगह पर काटा है। छात्रा इतनी डर गई थी कि रोते हुए घर पहुंचने के बाद भी वह अपनी मम्मी से चिपकी रही। कई घंटे तक वह सहमी रही। हालांकि घटना के तुरंत बाद ही उसे अस्पताल ले जाया गया.
युवती जेके नगर के प्लॉट नं. 51 में रहती है और उसका नाम नव्या है और उम्र 18 साल है और वह फिजियोथैरिपी की पढ़ाई कर रही है. दो दिन बाद ही उसका प्रैक्टिकल होने वाला है लेकिन इस घटना के बाद से ही नव्या इतनी डरी हुई है कि वह घर के बाहर निकलना नहीं चाहती.
समाज लोगों के लिए ये खतरनाक समस्या तेजी बढ़ रही है !!
कभी भी कोई भी हो सकता है इसका शिकार?
जैसे ये लड़की हो गयी इनका शिकार देखिए खौफनाक वीडियो जिसे देखकर कांप जाएगी आपकी रूह !!
कुत्तों के झुंड ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया जिसका खौफनाक वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया !!… pic.twitter.com/AYz8KQz4gw— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) March 8, 2025
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नव्या के घर के पास ही एक मकान में किसी ने कुत्ते पाल रखे हैं जो कि आए दिन किसी न किसी पर हमला करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला जो युवती को बचाने के लिए स्कूटी से उतरती है शायद ये कुत्ते उसी के हैं क्योंकि नव्या के परिजन उसे ही वीडियो में कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं और उसकी स्कूटी भी गिरा देते हैं. हालांकि इसकी शिकायत प्रशासन से की गई है लेकिन कुत्तों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. तो वहीं जिस महिला के कुत्ते हैं उसे स्थानीय लोगों ने घटना के बाद जमकर फटकार लगाई है.
बता दें कि इसी तरह की तमाम घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है. केवल स्ट्रीट डॉग ही नहीं पालतू कुत्ते भी दिन पर दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं जो कि बेहद चिंताजनक है.