कांग्रेस के व्यवहार से नाराज पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफ़ा
चंडीगढ़। शनिवार को कांग्रेस विधायक दल (CLP) की अहम बैठक के कुछ ही देर पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल को अपना व अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट के माध्यम से दी, जिसमें कहा गया है कि CM अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना व अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया है।
ऐसी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि एक-दो दिन पहले ही पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने के लिए कहा था। ताकि नए पदाधिकारियों का चयन किया जा सके। तो दूसरा ओर ये भी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री ने अपमानित महसूस करने की बात कहते हुए पार्टी छोड़ देने की भी धमकी दी है। मीडिया सूत्रों की मानें तो अमरिंदर सिंह ने सुबह ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात कर पार्टी में उनके साथ किए जा रहे गलत व्यवहार के बारे में बताया था और इस्तीफा देने की बात कही थी। इसके बाद पार्टी आलाकमान ने सिंह को साफ तौर पर पद छोड़ने के लिए कह दिया था। बता दें कि पंजाब की राजनीति में बड़े फेरबदल की भूमिका शुक्रवार की रात से ही बनने लगी थी, जब रात करीब 11 बजकर 42 मिनट पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने शनिवार को तत्काल सीएलपी की बैठक बुलाने का फैसला कर लिया था और इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी थी।
इसके बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने सभी विधायकों को सीएलपी की बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। इसके बाद से ही यह सुगबुगाहट सामने आने लगी थी कि कांग्रेस हाईकमान नए पदाधिकारी की नियुक्ति कर सकती है, जो कि मार्च 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में नेतृत्व करे। बता दें कि सीएलपी की बैठक बुलाने का निर्णय बहुमत के विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित नए पत्र के मद्देनजर लिया गया था, जिन्होंने अमरिंदर सिंह के प्रति असंतोष व्यक्त किया था और उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की थी।
सुनील जाखड़ ने दी बधाई
इस सम्बंध में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी में मचे घमासान पर ट्वीट करते हुए पार्टी के इस फैसले का स्वागत किया है और राहुल गांधी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि आश्चर्यजनक रूप से पंजाब कांग्रेस विवाद को हल करने के इस साहसिक निर्णय ने न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया है, बल्कि अकालियों की रीढ़ को सिकोड़ दिया है। बता दें कि ट्वीटर पर जाखड़ को ही मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। ऐसी सम्भावना जताई जा रही है की जाखड़ मुख्यमंत्री पद की दौड़ के लिए सबसे आगे चल रहे हैं।
ये खबरें भी पढ़ें-