Indian Army Alert: पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत का खुलासा; भारत में घुसपैठ की फिराक में 250 आतंकी मौजूद हैं लॉन्च पैड पर, सेना अलर्ट

December 16, 2023 by No Comments

Share News

Indian Army Alert: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसकी एक और इसी तरह की हरकत का खुलासा हुआ है. एक बार फिर सीमा पार से आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में हैं। सीमा पार लॉन्चपैड पर ये आतंकवादी मौजूद हैं। इस सम्बंध में खुफिया एजेंसियों से सूचना मिलने के बाद BSF ने अलर्ट जारी कर दिया है।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने आतंकियों की नापाक साजिश के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि पाक सीमा से लगभग 250 से 300 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं। सीमा पार लॉन्चपैड पर ये आतंकवादी मौजूद हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि, कहा कि सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। सीमा पार से घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे। बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मीडिया से बाचती के दौरान कहा कि खुफिया जानकारी है कि 250-300 आतंकवादी लॉन्च पैड पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हम और सेना सभी संवेदनशील इलाकों पर हावी हो गए हैं। उन्होंने आगे जानकारी दी कि, बीएसएफ और सेना के बहादुर जवान सीमावर्ती इलाकों में सतर्क हैं और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे।