Parliament Security Breach: जानें कैसे मिलती है संसद की दर्शक दीर्घा में आम लोगों को एंट्री, पढ़ें पूरा प्रोसेस, जहां से कूदा था हमलावर, देखें वीडियो
Parliament Security Breach: 13 दिसंबर यानी आज, भारतीय संसद भवन में दो लोग घुस गए और उन्होंने कलर गैस स्प्रे से सांसदों पर हमला कर दिया. यही नहीं जय भीम और जय भारत माता के नारे भी लगाए. हालांकि हमलावर गिरफ्तार कर लिए गए हैं,लेकिन सवाल ये है कि, हमला करने वाले कलर स्प्रे आदि लेकर अंदर कैसे घुस गए, जबकि यहा की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहती है. माना जाता है कि यहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता. ऐसे में सवाल उठता है कि जब हमलावर कलर स्प्रे लेकर घुस गए तो वे कुछ और भी अंदर ले जा सकते थे. इस हमले की वजह से संसद की कार्यवाही प्रभावित हुई और संसद को 2:00 बजे तक स्थगित करना पड़ा. संसद में इस तरह लोगों का घुसना संसद की सुरक्षा में एक बड़ी चूक माना जा रहा है. इतनी सुरक्षा के चाकचौबंध होते हुए भी आखिर कैसे घुस गए संसद में दो लोग. क्या आम आदमी संसद में घुस सकता है. देखें क्या कहती है ये रिपोर्ट
जानें कैसे मिलती है आम आदमी को एंट्री?
बता दें कि संसद में एंट्री के लिए सबसे पहले एक पास बनवाना होता है जो कि संसद सचिवालय से बनवाए जाते हैं. इसके साथ ही आप किसी भी सासंद के जरिए भी संसद में जा सकते हैं. इसके लिए आप क्षेत्र के सांसद से बोल सकते हैं और सांसद के कहने पर भी आपका पास बन सकता है. इसमें सासंद की सिफारिश की जरुरत होती है. एक व्यक्ति का पास अलग से बनता है. वहीं अगर कोई दल में संसद देखने जाना चाहे तो उन्हें अलग से इसके लिए अप्लाई करना होता है दोनों में ही प्रक्रिया समान रहती है. यानी इस तरह से संसद का पास बनता है.
जानें क्या होता है सिक्युरिटी प्रोसेस?
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले संसद के गेट पर संसद में जाने वाले की चेंकिंग होती है. जहां आपके फोन आदि जमा करा लिए जाते हैं. इसके बाद अंदर प्रवेश मिल जाता है. यहां दो लेयर चेकिंग होती है. इसके बाद लोकसभा या राज्यसभा की कार्यवाही देखने के लिए हाउस में जाना होता है, वहां आपके नाम की जानकारी होती है. यहां एक बार फिर चेकिंग होती है और एंट्री मिलती है. दर्शक दीर्घा सदन के ऊपर होती है, जहां से आम लोग सदन की कार्यवाही देखते हैं. इसके पास कुछ कुछ घंटे के हिसाब से होते हैं.
जाने वो कौन 2 लोग थे जिन्होंने सुरक्षा में लगाई सेंध?
बता दें कि 13 दिसंबर 2023 यानी आज लोकसभा की कार्रवाई चल रही थी, इसी दौरान संसद में दो लोगों ने घुसपैठ कर दी. इस तरह की घुसपैठ संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि यह दोनों लोग मैसूर के सांसद प्रताप सिन्हा के लोकसभा विजिटर पास से आए थे. दोनों ने संसद में कार्यवाई के दौरान टीयर गैस संसद में फेंक दी इसके तुरंत बाद ही मौजूद सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया और सुरक्षा कर्मियों को दिया. तो वहीं हमलावर जय भीम और भारत माता के नारे लगा रहे थे.