लखनऊ में दिन दहाड़े कारोबारी के घर में असलहों से लैस बदमाशों ने बोला धावा, 50 लाख की नकदी समेत जेवर लूटे, नगर निगम का अधिकारी बता घुसे थे घर में

March 12, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव की श्याम विहार कालोनी में शनिवार दिन दहाड़े सुबह करीब 10:30 बजे असलहों से लैस तीन बदमाशों ने दोना-पत्तल के थोक व्यवसायी ऋषि गुप्ता के घर धावा बोल दिया और जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने असलहों के बल पर व्यवसायी की पत्नी शालिनी, साले और दो नौकरों को पहले बंधक बना लिया। इसके बाद अलमारी की चाभी मांगी। विरोध पर व्यवसायी की पत्नी के बाजू कर धारदार हथियार से वार किया। फिर चाभी लेकर अलमारी खोल ली, जिसमें रखी 20 लाख की नकदी और करीब 30 लाख के जेवर लूट कर फरार हो गए। इसके पहले बदमाशों ने घर के पांचों सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया था।

रक्षा मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला राजधानी में गिरफ्तार, STF ने हुसैनगंज से दबोचा

नगर निगम का अधिकारी बता घुसे थे घर में
पीड़ित के मुताबिक तीनों बदमाशों ने मास्क लगा रखा था। घर में दाखिल होने के दौरान बदमाशों ने मुख्य गेट को पहले खटखटाया और खुद को नगर निगम के जांच दल का अधिकारी बताकर घर में घुस गए। इसके बाद लूट को अंजाम दिया। दिन दहाड़े घनी बस्ती में हुई सनसनीखेज वारदात से लोगों में दहशत फैल गई है। घटना की जानकारी मोहल्ले में आग की तरह फैलने के बाद लोगों के चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता है। इस घटना के बाद से इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। सूचना मिलते ही जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी, डीसीपी उत्तरी एनएस चिनप्पा, एडीसीपी प्राची सिंह, इंस्पेक्टर मड़ियांव वीर सिंह भारी पुलिस के साथ पहुंचे। पुलिस और फोरेंसिंक टीम ने घटना स्थल कर निरीक्षण किया। पुलिस व्यवसायी के घर को जाने वाले मार्गों पर लगे सीसी कैमरों को खंगालने में जुट गई है। वहीं, एडीसीपी उत्तरी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। व्यवसायी ने 15 लाख रुपये की नकदी और जेवर लूट की बात कही है।

दोना-पत्तल के व्यवसाई हैं पीड़ित, देखें किस तरह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
व्यवसायी ऋषि गुप्ता ने बताया कि डंडहिया बाजार में उनका डिस्पोजल दोना-पत्तल का थोक का काम करते हैं। शनिवार सुबह वह नहा रहे थे। घर पर पत्नी शालिनी, साला तरन, नौकर गोलू और नौकरानी रिंकी घर पर थी। इस बीच मुख्य गेट किसी ने खटखटाया। पत्नी बाहर निकलीं। तीन लोग गेट के बाहर थे। उन्होंने बताया कि वह नगर निगम के जांच दल से हैं। प्लास्टिक का आप काम करते हैं। हम जांच करने आए हैं। मना करने पर वह अंदर घुस गए। ड्राइंग रूम में पहुंचे। इसके बाद पत्नी किचन में चलीं गईं। तो बदमाश पीछे से किचन में घुसे औऱ पत्नी को बंधक बना दिया। व्यवसायी ने बताया कि वह पानी लेने के लिए पहुंचे। इस बीच नौकर और साला दूसरे कमरे में थे। एक बदमाश उठा उसने तमंचा तान कर पत्नी और मुझे किचन में ही बंधक बना दिया था। दूसरे ने साले और नौकरों पर असलहा ताना। सभी को बेड रूम में लेकर पहुंचे। वहां पत्नी से चाभी मांगी। विरोध पर एक ने धारदार हथियार से पत्नी की बायीं ओर बाजू पर वार कर दिया। खून बहने लगा। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। तो पत्नी ने डर के चाभी दे दी। बदमाशों ने अलमारी खोलकर नकदी और जेवर निकाल लिए। अलमारी से ही एक बैग निकाला और सारा माल उसमें रखा। सबको कमरे में बंदकर भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोग आ गए। उन्होंने दरवाजा खोलकर हम सबको निकाला। इसके बाद बाहर निकले कंट्रोल रूम को सूचना दी तब पुलिस पहुंची।

खबरें और भी हैं-

लखनऊ में शोहदे ने कक्षा-7 की छात्रा को फेंका दो मंजिला इमारत से, हालत नाजुक, किशोरी के पिता हैं एक विश्वविद्यालय में कर्मचारी

पाकिस्तान के इलाके में गलती से गिरी भारतीय मिसाइल, जांच के आदेश, पाकिस्तान ने दी चेतावनी

योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा ये अनोखा मिथक, जो अन्य मुख्यमंत्रियों के लिए बना था अभिशाप

UP ELECTION-2022 RESULT:शुरूआती तीन घंटे के रुझानों में भाजपा आगे, 250 के पार, सपा 125 पर

विधानसभा चुनाव मतगणना-2022: राजधानी की सुरक्षा चाक-चौबंद, देखें कितना पुलिस बल किया गया है तैनात