विधानसभा चुनाव मतगणना-2022: राजधानी की सुरक्षा चाक-चौबंद, देखें कितना पुलिस बल किया गया है तैनात
लखनऊ। गुरुवार (10 मार्च) को विधानसभा चुनाव मतगणना होने जा रही है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खास बंदोबस्त किया गया है, ताकि किसी तरह की कोई अराजकता न हो सके। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सुरक्षा व्यवस्था में छह एडीसीपी सहित 753 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। कमिश्नर ने कहा कि मतगणना स्थल पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
बता दें कि जनपद लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में होने वाली विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना को लेकर पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने मतगणना स्थल पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक पुलिस प्रबंधन किये हैं। पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा विधानसभा चुनाव- 2022 की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस उपायुक्त पूर्वी को बतौर व्यवस्था प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही मतगणना स्थल स्ट्रांग रूम व उसके आस पास भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ताकि 10 मार्च को होनी वाली मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मीडिया को जानकारी दी कि मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए व्यापक पुलिस प्रबंधन किये गये है। स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा में छह एडीसीपी, 13 एसीपी, 28 थानों के प्रभारी निरीक्षक, 13 इंस्पेक्टर, 223 दरोगा, 9 महिला दरोगा, 1096 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 274 महिला आरक्षी मुस्तैद किये गये है। इसके अलावा एक कंपनी पीएसी और चार कंपनी CRPF के जवान तैनात रहेंगे। किसी भी तरह की अप्रिय व अराजकता से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
इसी के साथ कमिश्नर डीके ठाकुर ने मीडिया को बताया कि ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चुनाव पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों की मौजूदगी में सुबह करीब सात बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। इसके बाद 10 मार्च को सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी। संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करेगी।
खबरें और भी हैं-