ब्राह्मण कवि सम्मेलन: धर्म के ठेकेदारों तुम यहां नफरत न फैलाओ, लगेगी आग तो उसको बुझाने कौन आएगा…देखें वीडियो
इंदौर। मध्यप्रदेश इंदौर के देवास में श्रीप्रभाकर प्रशस्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। त्रिभुवंस कालेज देवास में आयोजित कवि सम्मेलन में दूर-दूर के आए कविओं ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर खूब वाह-वाही बटोरी। इस मौके पर कार्यक्रम में भोपाल से पधारे मुख्य अतिथि के तौर पर सन्त परिषद अध्यक्ष स्वामी, उनके साथ ही योगेन्द्र महन्त पूर्व राज्य मंत्री और पूर्व मेयर सुभाष शर्मा रहे।
कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी साहित्य के राष्ट्रविद संत श्रीप्रभाकर शर्मा बन्धुजी की प्रथम पुण्यतिथि पर किया गया था। संस्था -संस्कृति साहित्य रचनालय संसार के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर विशिष्ट पहचान रखने वाले 6 समाजसेवियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक पं.धर्मेन्द्र मिश्रा रहे। इस मौके पर देवकृष्ण व्यास ने विरल विचार सुनाकर सबकी आखे नम कर दी। थोडी देर तक तो सबको नम आँखो से श्रीप्रभाकर को याद कर लिया। ऐसा लग रहा था मानो श्रीप्रभाकरजी कार्यक्रम में उपस्थित हों। इस मौके पर प्रदेश भर के जाने-माने कवि व लेखक, समाजसेवी उपस्थित रहे। इस मौके पर महिला सशक्तीकरण के लिए दिपाली तिवारी भोपाल का सम्मान किया गया। सीमा शर्मा ने पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर राष्ट्रीय कवि जबलपुर विजय शुभम, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, श्रीसन्त सनातन के लिए योगेन्द्र महन्त, संजय गाडगे, डॉ. प्रशान्त पौराणिक का सम्मान किया गया। इस मौके पर कवि ब्रजमोहन शर्मा “ब्रज” ने कविता पाठ करते हुए कविता, धर्म के ठेकेदारों तुम यहां नफरत न फैलाओ, लगेगी आग तो उसको बुझाने कौन आएगा…सुनाकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का संचालन त्रिभुवन शर्मा ने किया। आभार प्रकट पं.धर्मेन्द्र मिश्रा ने किया।
ये महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-