“फूहड़ अश्लील गानों पर अर्धनग्न डांसर्स नाच रही हैं…” सपा ने अयोध्या महोत्सव पर साधा निशाना तो सैफई महोत्सव का भी वायरल हुआ पुराना-Video
Ayodhya Mahotsav Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़कियां भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो प्रभु की राम की नगरी अयोध्या से सामने आया है और बड़ी बात ये है कि ये वीडियो अयोध्या महोत्सव के दौरान का है. फिलहाल इस वीडियो पर सियासत तेज हो गई है. वीडियो शेयर कर सपा नेता समेत तमाम लोगों ने इसे अयोध्या की संस्कृति, मर्यादा के साथ खिलवाड़ बताया है।
वीडियो शेयर कर पूर्व मंत्री, सपा नेता पवन पांडे ने एक्स पर लिखा कि ये अयोध्या महोत्सव है या अयोध्या की संस्कृति, अयोध्या की मर्यादा के साथ सिर्फ खिलवाड़ है। वहीं एक अन्य ने लिखा कि भगवान श्री राम की जन्म भूमि पर यह कैसा महोत्सव हो रहा है? इतने गंदे गाने चलाए जा रहे हैं शर्म आनी चाहिए।
अयोध्या जैसी पावन नगरी जहां भगवान प्रभु श्री राम का मंदिर है और आस्था का स्थान है वहां भाजपा/योगी सरकार में सीएम योगी और सरकार के सहयोग से अयोध्या महोत्सव में फूहड़ अश्लील गानों पर अर्धनग्न डांसर्स नाच रही हैं और ये सीएम योगी का हिंदुत्व का असल चेहरा है👇
सैफई महोत्सव पर उंगली… pic.twitter.com/KgRvF9sncj
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) January 8, 2025
इसी के साथ ही समाजवादी पार्टी आईटी सेल की ओर से लिखा गया है कि अयोध्या जैसी पावन नगरी जहां भगवान प्रभु श्री राम का मंदिर है और आस्था का स्थान है वहां भाजपा/योगी सरकार में सीएम योगी और सरकार के सहयोग से अयोध्या महोत्सव में फूहड़ अश्लील गानों पर अर्धनग्न डांसर्स नाच रही हैं। ये सीएम योगी का हिंदुत्व का असल चेहरा है। बता दें कि इस वीडियो में भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी दिखाई दे रही हैं.
तो वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ये भी लिखा है कि प्रभु राम आप कहां हैं? यहां मर्यादाएं तार तार हो रही हैं। तो दूसरी ओर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सैफई महोत्सव के पुराने वीडियो भी वायरल करने शुरू कर दिए हैं जिसमें मंच के नीचे मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव बैठे दिख रहे हैं तो वहीं मंच पर विदेशी महिला अश्लील डांस करते हुए दिखाई दे रही है. फिलहाल ये खबर वायरल वीडियो के आधार पर खबर लिखी गई है, इसकी पुष्टि खबरस्टिंग नहीं करता.
कुर्सी के लिए मंच पर भले ही बाप के धकिया देते थे। लेकिन सैफई में समाजवाद का नंगा नाच का आनंद लेने के लिए बाप बेटे एक साथ बैठते थे। pic.twitter.com/LrYNJpe5UC
— कल्पना श्रीवास्तव 🇮🇳 (@Lawyer_Kalpana) January 8, 2025
ये भी पढ़ें-Laddu Gopal: सर्दियों में लड्डू गोपाल की सेवा करते वक्त ध्यान रखें ये 6 बातें…