Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में पुजारी पद के लिये भर्ती शुरू, 200 अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार, भगवान राम से जुड़े पूछे गए ये सवाल

November 21, 2023 by No Comments

Share News

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) बनने के साथ ही पुजारी भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा इसके लिए आवेदन मांगे गए थे. इसके लिए पुजारी पद के लिये तीन हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, जिसमें से 200 को साक्षात्कार के लिये बुलाया गया है. सोमवार को इस सम्बंध में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि, ट्रस्ट को प्राप्त 3000 आवेदनों में से 200 अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर साक्षात्कार के लिये चुना गया है और उन्हें ट्रस्ट द्वारा साक्षात्कार के लिये बुलाया गया है.

उन्होंने बताया कि, साक्षात्कारकर्ताओं का तीन सदस्यीय पैनल इन चयनित अभ्यर्थियों से साक्षात्कार करेगा. अयोध्या स्थित विश्व हिन्दू परिषद के मुख्यालय कारसेवक पुरम में साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि, साक्षात्कारकर्ता पैनल में वृंदावन के प्रसिद्ध हिंदू उपदेशक जयकांत मिश्रा और अयोध्या के दो महंत मिथिलेश नंदिनी शरण और सत्यनारायण दास शामिल हैं. उन्होंने बताया कि, साक्षात्कार के जरिये पुजारी की नौकरी के लिए 20 उम्मीदवार चुने जाएंगे और फिर चयनित उम्मीदवारों को छह महीने का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसके बाद उसे पुजारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा. इसके बाद ही राम जन्मभूमि में विभिन्न पदों पर तैनात किया जाएगा और प्रशिक्षण में भाग लेने वाले गैर-चयनित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

पूछे गए ये सवाल
कोषाध्यक्ष ने बताया ‘‘ साक्षात्कार में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों से संध्या वंदन क्या है, इसकी विधि क्या है और इस पूजा के मंत्र क्या हैं? भगवान राम की पूजा के लिए कौन-कौन से ‘मंत्र’ हैं और इसके लिए ‘कर्म कांड’ क्या हैं…आदि-आदि सवाल पूछे जा रहे हैं.’’ कोषाध्यक्ष ने आगे बताया कि, जिन 20 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उनको अयोध्या के कारसेवक पुरम में छह महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन मिलेगा एवं मानदेय के रूप में दो हजार रुपये भी दिये जायेंगे. इसी के साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी कि, प्रशिक्षण कार्यक्रम शीर्ष संतों द्वारा तैयार किए गए धार्मिक पाठ्यक्रम पर आधारित होगा.