Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर उद्घाटन में लगेगा VVIP मेहमानों का तांता, 40 से अधिक चार्टर्ड प्लेन की मांगी गई अनुमति

January 11, 2024 by No Comments

Share News

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है और इसी दिन रामलला मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने क लिए बड़ी संख्या में वीवीआईपी को निमंत्रण भेजा गया है. करीब 8 हजार से ज्यादा देश-विदेश से मेहमान आएंगे, जिसके लिए अयोध्या एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन का तांता लगने वाला है. यही वजह है कि अयोध्या में 40 चार्टर्ड प्लेन उतारने की अनुमति मांगी गई है.

खबरों के मुताबिक, अयोध्या में 8 हजार से ज्यादा मेहमानों के आने की सम्भावना है. इसके लिए कमर्शियल फ्लाइट के अलावा 40 से ज्यादा प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन भी वहां उतरने वाले हैं. देश-विदेश से 40 से अधिक VVIP अपने प्लेन से अयोध्या आना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने अयोध्या प्रशासन से अनुमति मांगी है. VVIP मेहमानों की तरफ से चार्टर्ड प्लेन की अनुमति मांगने का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बताया जा रहा है कि, रोजाना इसमें इजाफा हो रहा है. माना जा रहा है कि, अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोगों के अयोध्या आने की संभावना है.इसी को लेकर संभावना जताई जा रही है कि 22 जनवरी को 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेंगे जिसके लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है. हालांकि अयोध्या में कमर्शियल फ्लाइट की सेवा भी शुरू की जा चुकी है.

8 शहरों से जारी है अयोध्या के लिए उड़ान
बता दें कि 30 दिसम्बर को अयोध्या में महर्षि बाल्मिकी एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. इसी के बाद से इस एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया है. मौजूदा समय में आठ शहरों के लिए एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी है जिसमें लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता अहमदाबाद, चेन्नई और गोवा शामिल है. रविवार को तीसरी कमर्शियल फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरी. फिलहाल, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी कंपनी अपनी उड़ानें शुरू कर चुकी है जबकि अकासा एयर भी जल्द अयोध्या से अपना ऑपरेशन शुरू करने की योजना बना रही है.